Siwan Haryana Weather: कैथल के सीवन में ऐसा रहेगा आज का मौसम, चलेंगी तेज हवाएं

कैथल, Siwan Haryana Weather : शहर और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार की सुबह बादल छाए रहे। मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे। दिन में भी बादलों की आंखमिचौली लगी रही, जिसके कारण धूप का असर भी कम हुआ।दिनभर कभी धूप तो कभी छांव का खेल चलता रहा। सुबह से ही 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलीं। अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। मौसम विभाग की ओर से आगामी तीन दिन बूंदाबांदी और बारिश की संभावना जताई जा रही है।
कैथल के सीवन में कैसा रहेगा मौसम
बीते कई दिनों से धूप खिलने के कारण दिन में सर्दी का असर खत्म हो गया था। सुबह शाम के समय ही सर्दी का प्रभाव था, लेकिन रविवार को एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखा गया है।
जिससे सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और धूप छांव का खेल चलता रहा। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
मरीजों की संख्या भी बढ़ी
उधर, मौसम में अचानक बदलाव के चलते अस्पतालों में भी बच्चों की खांसी, जुकाम व बुखार की ओपीडी बढ़ गई है। सुबह शाम की ठंड के चलते बच्चों में दस्त लगने की समस्या अधिक आ रही है। बच्चों की जहां पर सामान्य दिनों में 20 से 30 ओपीडी होती थी, वहां पर अब 50 से 60 ओपीडी होने लगी है।
Advisory for Farmers: हरियाणा सरकार ने जारी की एडवाइजरी, किसान फरवरी में इनकी बुआई करें
जिला नागरिक अस्पताल के डॉ. अनिल अग्रवाल ने बताया कि सुबह शाम के समय अभी ठंड का प्रभाव है। बच्चों को सुबह शाम के समय गर्म कपड़े पहनाएं। गर्म पानी में नहलाएं और पीने के लिए भी गर्म पानी का भी प्रयोग करें।
इस दिन होगी बारिश
20 फरवरी को बादलवाई और एक दो स्थानों पर गरज चमक व बूंदाबांदी होने की संभावना है। 20 व 21 फरवरी को आसमान में बादल छाए रहेंगे गरज चमक के साथ बारिश की भी संभावना है। 22 फरवरी को आंशिक बादल और कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। 23 फरवरी से आमतौर पर मौसम साफ रहने की संभावना है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।