Haryana Weather: ठण्ड व कोहरे ने जिलावासियों को हिला कर रख दिया

Haryana: हरियाणा में गुरूवार को अधिकतम औसतन तापमान 12 डि0 सै0 व न्यूनतम 2 डि0 सै0 दर्ज किया गया। ठण्ड के चलते लोग कम ही बाजार में खरीददारी के लिए निकल रहे हैं जिससे दुकानदार भी अलाव तापकर देश-दुनिया की बात करते नजर आ रहे हैं।
नूंह। Haryana Weather: उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड से अरावली पहाडिय़ों से घिरा नूंह(मेवात) जिला भी अछूता नही हैं। लगातार कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठण्ड, धुंध जिलावासियों को हिलाकर रख दिया है
और सूर्य देव के दर्शन न होने से लोग गर्म कपडों, अलाव तापने के अलावा घरों में कैद रहने को मजबूर है। जिला मौसम विभाग का भी कहना है कि अगले कई दिन तक शीत लहर का कहर व मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
ये भी पढ़ें: बर्खास्त होने के बाद एक बार फिर चयन समिति के अध्यक्ष बन सकते हैं चेतन शर्मा
जिला में गुरूवार को अधिकतम औसतन तापमान 12 डि0 सै व न्यूनतम 2 डि0 सै0 दर्ज किया गया। ठण्ड के चलते लोग कम ही बाजार में खरीददारी के लिए निकल रहे हैं जिससे दुकानदार भी अलाव तापकर देश-दुनिया की बात करते नजर आ रहे हैं।
उधर, ठण्ड व शीत लहर का रबी की बोई गई फसलों पर किसी भी तरह की कोई क्षति देखने को नहीं मिल रही है लेकिन किसानों की माने तो यदि ठण्ड व शीत लहर का कहर बदस्तूर जारी रहा
ये भी पढ़ें: जल्द ही वापसी करने वाला है BGMI, इस दिन से होगा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
तो जिला में सर्वाधिक मात्रा में बोई गई सरसों की फसल में क्षति की बात से इंकार नहीं किया जा सकता। इस बारे मे जिला कृषि विभाग ने माना कि जिला में ठण्ड की वजह से दिन व रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही हैं
और साथ ही कहा कि रबी की बोई गई फसलों पर अभी तक ठण्ड का किसी भी तरह की केाई क्षति होने की बात सामने नही आई हैं। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि फसलों को ठण्ड से बचाव के लिए लगातार सिंचाई जारी रखे।
ये भी पढ़ें: पत्नी अनुष्का के साथ श्री वृन्दावन धाम पहुंचे विराट कोहली
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।