Haryana News: भारतीय कुश्ती संघ को तुरंत किया जाए भंग: सर्व समाज खाप

Haryana News: अगर सरकार समय रहते और जल्दी से जल्दी कुश्ती संघ को भंग कर वर्तमान अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह को बर्खास्त नहीं करती है तो खाप पंचायत सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होगी। खिलाड़ियों के मनोबल को बनाए रखने और उन्हें अपना समर्थन देने के लिए के लिए सर्व खाप पंचायत के प्रतिनिधि बहुत जल्दी खिलाड़ियों से मिलने जंतर मंतर पर जाएंगे।
चंडीगढ़। Haryana News: रोहतक सोनीपत झज्जर जिले की खाप पंचायतों के प्रधानों और प्रतिनिधियों की एक अहम बैठक दिल्ली रोड स्थित सनसिटी में हुई जिसकी अध्यक्षता संयोजक महेंद्र सिंह नांदल ने की।
बैठक में कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण द्वारा बेटियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार और यौन शोषण के आरोपों के चलते उन्हें तुरंत बर्खास्त करने की मांग की गई। वहीं कुश्ती संघ को भी तुरंत भंग करने की मांग की गई।
बेटियों की आवाज सुनी जाए कुश्ती जैसे पवित्र खेल में इस प्रकार के लांछन कोई बेटी बिना किसी हरकत के नहीं लगा सकती। इस प्रकार के आरोप तभी लगते हैं जब बात में कुछ सच्चाई जरूर होती है क्योंकि ऐसे लांछन लगाने से बेटियों का नाम भी बदनाम होता है।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की टी-20 और वनडे टीम का हुआ ऐलान, पृथ्वी शॉ की टी-20 टीम में हुई वापसी
सरकार को इस बात को मध्य नजर रखना चाहिए कि इस प्रकार के आरोप निराधार नहीं होते। अगर सरकार समय रहते और जल्दी से जल्दी कुश्ती संघ को भंग कर वर्तमान अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह को बर्खास्त नहीं करती है तो खाप पंचायत सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर होगी।
खिलाड़ियों के मनोबल को बनाए रखने और उन्हें अपना समर्थन देने के लिए के लिए सर्व खाप पंचायत के प्रतिनिधि बहुत जल्दी खिलाड़ियों से मिलने जंतर मंतर पर जाएंगे और उसके बाद आगे की कठोर कदम उठाने के निर्णय सर्व खाप की मीटिंग बुला कर लिया जाएगा।
सर्व खाप संयोजक महेंद्र सिंह नांदल ने कहा कि इस प्रकार के आरोप गंभीर आरोप को मध्य नजर रखते हुए सरकार को तुरंत कुश्ती संघ को तुरंत भंग कर देना चाहिए और कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रिजभूषण शरण सिंह पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
रोहतक खाप 84 के प्रधान हरदीप अहलावत ने भी कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस अवसर पर उपस्थित सभी खाप प्रधानों और प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया की खाप प्रधान और प्रतिनिधि बहुत जल्दी दिल्ली जाएंगे खिलाड़ियों से मिलेंगे
और सरकार पर पूरा दबाव बनाएंगे कि खिलाड़ियों को न्याय मिले और किसी भी प्रकार से उनका कैरियर चौपट ना हो। देश को मेडल और गौरव दिलाने वाले खिलाड़ियों के मान सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सर्व खाप का अनुरोध है कि वे व्यक्तिगत रूप से इस मामले पर समय रहते सही कार्रवाई करें।
इस बैठक में रोहतक खाप 84 प्रधान हरदीप अहलावत, नांदल प्रधान सुरेश नांदल, अहलावत खाप प्रधान जय सिंह अहलावत, देशवाल का प्रधान शिव धन देशवाल, दहिया प्रधान सुरेंद्र दहिया, हुडा खाप पूर्व प्रधान धर्मपाल हुडा, मलिक खाप प्रतिनिधि राजवीर मलिक हुड्डा कोऑर्डिनेटर इंदर सिंह हुड्डा, खाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक, मास्टर देवेंद्र सिंह नांदल, संदीप नांदल गांधी सहित दर्जनों प्रधान और प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।