Breaking News: सिरसा को मिली मेडिकल कॉलेज की सौगात, राष्ट्रपति ने रखी आधारशिला

सिरसा। Sirsa News: डाक्टरों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए और वांछित डाक्टर-रोगी अनुपात प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने हर जिले में एक चिकित्सा महाविद्यालय (Medical College) एवं अस्पताल बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी कड़ी में मंगलवार को राष्ट्रपति ने जिला सिरसा में 21 एकड़ भूमि पर बनने वाले मेडिकल कॉलेज (Sirsa Medical College) का शिलान्यास किया। इस पर लगभग 950 करोड़ रुपये की लागत आएगी। हरियाणा के निवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए एमबीबीएस सीटों (MBBS seats) में विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में इसकी शुरुआत सिरसा के मेडिकल महाविद्यालय से शुरू हुई है। आपको बता दें कि राज्य में इस समय 1835 एमबीबीएस सीटों 708 एमडी/एमएस सीटों और 155 डीएनबी डिप्लोमा सीटों के साथ 13 चिकित्सा महाविद्यालय कार्यरत हैं। इनमें से 6 राजकीय, 1 राजकीय सहायता प्राप्त और 6 निजी क्षेत्र के हैं। डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने पर राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खुलने से प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें 3 हजार से अधिक हो जाएंगी।
सिरसा को होगा बंपर फायदा
इस महाविद्यालय की स्थापना से जिला सिरसा व आसपास के क्षेत्रों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान को भी प्रोत्साहन मिलेगा। इस महाविद्यालय में 100 एमबीबीएस छात्रों का वार्षिक प्रवेश होगा और अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त 539 बिस्तरों का अस्पताल होगा।
Nirogi Haryana Yojana के तहत अंत्योदय परिवारों की होगी स्वास्थ्य की मुफ्त जांच
मेडिकल कॉलेज में होंगी ये सुविधाएं
इस परिसर में सेवा ब्लाक के साथ शिक्षण अस्पताल, परीक्षा ब्लाक के साथ चिकित्सा महाविद्यालय, गर्ल्स हास्टल व गर्ल्स इंटर्न हास्टल, बॉयज हास्टल व बॉयज इंटर्न हास्टल, जूनियर सीनियर रेजिडेंट छात्रावास, अटोप्सी ब्लाक, अपशिष्ट प्रबंधन सुविधा, खेल सुविधा, नर्सिंग, पैरामैडिकल और फिजियोथेरेपी कालेज, नर्सिंग गर्ल्स हास्टल इत्यादि सुविधाएं होंगी।
कभी ना खाएं ये चीजें, हो सकता है लिवर खराब
हरियाणा में एमबीबीएस सीटें होंगी 3 हजार से अधिक
राज्य में इस समय 1835 एमबीबीएस सीटों 708 एमडी/एमएस सीटों और 155 डीएनबी डिप्लोमा सीटों के साथ 13 चिकित्सा महाविद्यालय कार्यरत हैं। इनमें से 6 राजकीय, 1 राजकीय सहायता प्राप्त और 6 निजी क्षेत्र के हैं। डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने पर राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खुलने से प्रदेश में एमबीबीएस की सीटें 3 हजार से अधिक हो जाएंगी।
देसी घी की रोटी खाने से मिलते हैं ये फायदे, होती हैं कई बीमारियां ठीक
Health Tips : ये पांच लोग कभी ना करें आंवले का सेवन, हो सकते हैं बीमार
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।