1. Home
  2. Lifestyle
  3. Events

Funny Birthday Wishes: दोस्तों को हैपी बर्थडे पर फनी मेसेज से करें विश, भेजें शायरी और कोट्स

Funny Birthday Wishes: दोस्तों को हैपी बर्थडे पर फनी मेसेज से करें विश, भेजें शायरी और कोट्स
Happy Birthday funny wishes for friend in Hindi: दोस्त हो या भाई बहन सबका बर्थडे मजेदार होता है। आपकी हर विश उनके लिए खास होती है , क्यों ना इस बार कुछ मजेदार अंदाज में करें अपने दोस्तों को बर्थडे विश जिससे आ जाए उनके चेहरे पर भी मुस्कान। यहां देखें फनी बर्थडे विश, कोट्स और शायरी।

Happy Birthday funny wishes for friend in Hindi: दोस्त का बर्थडे है तो क्या बस हैपी बर्थडे बोल देने से उसका ये स्पेशल डे खास हो जाएगा। जब तक दोस्ती में थोड़ी टांग न खींची जाए, कुछ मजेदार कहा या सुनाया न जाए जिससे उसके चेहरे पर हंसी आ जाए या फिर उसे चिढ़ न मचे - तो दोस्तों के होने का फायदा ही क्या है! यहां देखें दोस्तों को बर्थडे विश (birthday wishes in hindi) करने के फनी तरीके।

Funny Birthday Wishes images

वैसे दोस्तों को बर्थडे विश (birthday shayari for friend) करने के लिए उनकी कई आदतों के लिए खींच भी सकते हैं। तो उनको कोई पुरानी बात याद दिलाकर चिढ़ा भी सकते हैं। इसके अलावा दोस्ती की दुहाई देकर मजेदार तरीके से पार्टी की डिमांड (happy birthday funny wishes for friend) भी कर सकते हैं।

Funny Birthday Wishes for Best Friend in Hindi

बर्थडे पर बजाऊंगा
आपके लिए यह तराना
"जनाब, आप आज से
रोजाना जरूर नहाना "
Wishing you a very happy birthday

रातें तुम्हारी चमक उठे
दमक उठे मुस्कान
Birthday पर मिल जाए तुम्हे
LED बल्ब का सामान
Haapiest birthday to you

आपको जन्मदिन की राम राम
खूब खाओ केले खूब खाओ आम
हो जाओ ऐसे शक्तिशाली
जैसे पवन पुत्र हनुमान
Haapy birthday dear

Happy birthday funny wishes for friend

भगवान करे कि इस बर्थडे पर , आप हो जाओ इतने फनी
कि लुटा दो हम पर , आपका सारा मनी ।
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त
बर्थडे मनाओ तुम
बड़े धूम धाम से ।
कि नाचते नाचे
गिर जाओ धड़ाम से ।
Very very happy birthday

ना तो तुम आसमान se टपकाए गए हो,
ना तो तुम ऊपर से गिराए गए हो,
कहां मिलते हैं तुम जैसे एंटीक पीस
तुम तो स्पेशल ऑर्डर देकर बनवाए गए हो।
Haapy birthday to you

जन्मदिन मनाओ तुम,अपना बड़े अच्छे से,
हर दिन मार खाओ , तुम अपने ही बच्चे से।
Happy birthday dear

कहते हैं इश्क छुपता नहीं,कितना भी छुपाने से
और उम्र छुपती नहीं, सफेद बाल काले कराने से ।
Enjoy your day

Birthday wishes shayari for friend

न गिला करता हुआ , न ही शिकवा करता हूं,
तू जन्मदिन की पार्टी दे दे , बस यही दुआ करता हूं।
Many many happy returns of the day

जन्मदिन की आप को ढेरों बधाई,
आप के बूढ़े होने की घड़ी सामने आई ।
Happy birthday to you

मस्ती भरी रात है तू भी हमारे साथ है,
भूत भी तुम्हे देखकर भाग जाए,
कुछ ऐसी तुम्हारी बात है।
Happy birthday to you dear

Birthday wishes in Hindi

तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन पर मिले सपनों का मुकाम,
चाहे बस कंडक्टर बनो या खोलो परचून की दुकान ।
Enjoy your birthday

बर्थडे पर ईश्वर करे आप पर ऐसा चमत्कार ,
कभी ना लेना पड़े आपको हमसे उधार।
Happy birthday to you

जन्मदिन पर मत हो उदास ,
नाच नाच कर हिला दे सबको मेरे यार।
Happy birthday dear

अगर फुर्सत मिल गई हो भाभी के लात,
घुसा और बेलन खाने से ,तो आ जाना शाम को ,
अपने जन्मदिन का केक खाने को।
Happy birthday bro

Birthday shayari for friend

तू थी , तू है , तू ही रहेगी
हमारे घर की पागल।
Happy birthday sister

बर्थडे पर केक का इतना भी ना लेना बाइट,
कि पेट की हवा हो जाए आपकी टाइट।
Happy birthday dear

तुम इतने सालो तक जियो कि तुम्हारे एक भी दांत नहीं रहे ,
और तुम्हारे बर्थडे का केक दूसरे खाएं।
Happy fantastic day

न तुम्हें धरती झेल सकती है, और न ही आसमान,
तुझे तो मैं ही झेल sakta हूं, क्योंकि तू है मेरी जान।
Happy birthday dear

Happy birthday wishes 2023

जन्मदिन आया है तो हम देख रहे हैं पार्टी की राह,
हम लोगों को सपने दिखाकर तुम कहीं मत हो जाना गुमराह।
By the way haapy birthday

आज हम भी नाचेंगे और तुम्हें भी नचाएगे,
तुम्हारा बर्थडे बड़ी धूम धाम से मनाएंगे।
Happy birthday to you

आज तुम्हारे बर्थडे पर
मैं यही करता हूं विश।
चींटी से लेकर हाथी तक
सब करें तुम्हे किस ।
"Happy birthday sweetheart"

तेरे जन्म दिन पर
यही दुआ है हमारी
ना हो आपको कभी
कोई प्रेम की बीमारी ।
Happy birthday dear

झड़ते बाल और बढ़ती उम्र
की हार्दिक शुभकामनाएं।
Wish you a beautiful day

जन्मदिन की मुबारक हो खुशियां हजार,
तेरे जैसे कामीने दोस्त नहीं मिलते बार बार।
Happy birthday to you my best friend

Free Fire MAX Redeem Code : गरेना फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड 12 सितंबर, जानें कैसे पेट्स का प्रयोग करें

ये हैं Free Fire MAX के बेस्ट पेट्स, इनकी मदद से फटाफट ऐसे अपना रैंक बढ़ाएं


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।