Happy 76th India Independence Day Wishes Messages and Quotes: 76वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं 2023
Happy 76th Indian Independence Day Wishes Messages and Quotes 2023: 15 अगस्त को भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। इस वर्ष हम भारत का 76वां स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे जो स्वतंत्रता के लिए संघर्ष के अंत का प्रतीक है जो स्वतंत्रता के लिए इतने सारे देशवासियों को खोने के बाद हमें मिली थी। यह दिन गुलामी और अन्याय पर कड़ी मेहनत की जीत का प्रतीक है। यह घर, कार्यालय आदि में सभी को हार्दिक बधाई और बधाई संदेशों के रूप में देशभक्तिपूर्ण शुभकामनाएं भेजने का दिन है। फेसबुक या व्हाट्सएप पर हिंदी और अंग्रेजी में स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भेजकर अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देकर इस दिन का जश्न मनाएं।
76th Indian Independence Day Wishes
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमान में देश का सितारा
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
Happy 76th Indian Independence Day 2023
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हूं।
Happy 76th Indian Independence Day 2023
जमाने में मिलते हैं आशिक कई, जमाने में मिलते हैं आशिक कई
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर नोटों में लिपट कर सोने में सिमटकर मरे हैं कई
Happy Indian Independence Day 2023
ना पूछो जमाने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।
Happy Indian Independence Day 2023
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं
Happy Indian Independence Day 2023
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।
Happy Indian Independence Day 2023
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है।
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूं उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है।
ना जियो धर्मं के नाम पर
ना मरो धर्मं के नाम पर
इंसानियत ही है धर्मं वतन का बस जियो वतन के नाम पर।
न रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है
हर भारतीय के दिलों का स्वाभिमान है
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है।
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में है
इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में है
मौत जहां जन्नत हो ये बात मेरे वतन में है
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में है।
यह बात हवाओं को भी बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
Happy Independence Day
आओ झुककर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
Happy Independence Day
पूछो जमाने में हमारी क्या कहानी है,
हमारी तो बस पहचान ये कि हम हिंदुस्तानी हैं।
Happy Independence Day
चलो फिर से आज वह नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।
Happy Independence Day
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान का है।
Happy Independence Day
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं।
Happy Independence Day
वतन है मेरा सबसे महान,
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम,
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान,
शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान।
Happy Independence Day
76th Indian Independence Day Messages
ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूं
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूं।
काश मेरी जिंदगी मे सरहद की कोइ शाम आए
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए
ना खौफ है मौत का ना आरजू है जन्नत की
लेकीन जब कभी जिक्र हो शहीदों का
काश मेरा भी नाम आए, काश मेरा भी नाम आए।।
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे
बची हो जो एक बूंद भी लहू की
तब तक भारत माता का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।।
76th Indian Independence Day Quotes 2023
दोस्ताना इतना बरक़रार रखो कि
मज़हब बीच में ना आये कभी,
तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,
वो तुम मस्जिद छोड़ आये कभी
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए को
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान
हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान
जान लूटा देंगे वतन पे हो जाएँगे क़ुरबान
इसलिए हम कहते है मेरा देश महान
आओ झुक कर सलाम करे उनको...जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है;
खुशनसीब होता है वो खून जो देश के काम आता है!
स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
इश्क तो करता हैं हर कोई
मेहबूब पे मरता हैं हर कोई
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो
तुझ पे मरेगा हर कोई
पूछो जमाने में हमारी क्या कहानी है,
हमारी तो बस पहचान ये कि हम हिंदुस्तानी हैं
Happy Independence Day 2023
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि के मान का है
हम लगाएंगे हर जगह इस तिरंगे को
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को
ऐसा नशा ही हिंदुस्तान की शान का है
Happy Independence Day 2023
लबरेज और आजादी के रंगों से है सराबोर
चलो फिर से आज वह नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।।
Happy Independence Day 2023
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे
तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ
उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे।।
न रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है
हर भारतीय के दिलों का स्वाभिमान है
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है।
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में है
इंकलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में है
मौत जहां जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैॉ
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में है।
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है
ना बड़ा सा नाम मेरा है
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है
मै हिन्दुस्तान का हूं और हिन्दुस्तान मेरा है।।
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमान में देश का सितारा
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
More Independence Day Wishes
Funny Indian Independence Day 2023 Wishes Messages: तिरंगा शायरी इन हिंदी
Happy Independence Day 2023 Wishes for Indian Army: भारतीय सेना को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Happy Independence Day 2023 Greetings Messages for Boss: बॉस के लिए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Happy Independence Day 2023 Messages to Teacher: शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Independence Day 2023 Captions For Instagram: इंस्टाग्राम के लिए स्वतंत्रता दिवस कैप्शन
Happy Independence Day 2023 Wishes to my Brother: भाई के लिए स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Independence Day 2023 Wishes for Her: स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
Advance Independence Day 2023 Messages, Wishes and Status: स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं 2023
Independence Day 2023 Messages for Students: छात्रों के लिए स्वतंत्रता दिवस संदेश
Independence Day Message to Colleagues: सहकर्मियों के लिए हिंदी में स्वतंत्रता दिवस संदेश 2023
Independence Day Messages Wishes to Customers: ग्राहकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं संदेश
Independence Day Thank You Messages Reply: स्वतंत्रता दिवस धन्यवाद संदेश 2023
Indian Independence Day Messages Wishes to Daughter: स्वतंत्रता दिवस पर बेटी के लिए शुभकामनाएं 2023
Happy 77th Independence Day Messages: देशभक्ति शायरी से विश करें स्वतंत्रता दिवस 2023
Independence Day Patriotic Messages: स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी में देशभक्ति मैसेज 2023
Slogans on Independence Day by Freedom Fighters: स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर नारे
15th August Happy Independence Day Slogans: स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन 2023
Happy Independence Day Wishes: स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, 15 अगस्त स्टेटस मैसेज 2023
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।