Bhagalpur News: बिहार में 2025 में बनेगी बीजेपी की सरकार : अमित शाह

Patna News: पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार और लालू यादव का सूपड़ा साफ हो जाएगा और एक बार फिर बिहार में भी एनडीए की सरकार बनेगी। बिहार के सीमांचल क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पहुंचे गृह मंत्री ने पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में जनभावना रैली को संबोधित करते हुए यह दावा किया। उन्होंने कहा, सीमांचल के उनके दौरे से नीतीश और लालू के पेट में दर्द हो रही है। अमित शाह ने कहा, 2024 के आम चुनावों में महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा और 2025 के चुनाव में भी बिहार में पूर्ण बहुमत से बीजेपी सरकार बनाएगी।
अमित शाह के सीमांचल दौरे से पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह नजर आया। पूर्णिया में उनकी जनभावना रैली में लगभग डेढ़ से दो लाख कार्यकर्ताओं मौजूद रहे। इस मौके पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे। अमित शाह ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाई गई है और नीतीश व लालू इस फैसले का क्या समर्थन करेंगे।
ये भी जानिए : New Traffic Rules: 1 अक्टूबर से सख्त हो रही दिल्ली पुलिस, PUC सर्टिफिकेट न होने पर देना होगा 10 हजार जुर्माना
इन नेताओं में इस तरह फैसले का समर्थन करने की हिम्मत ही नहीं है। गृह मंत्री ने कहा, मोदी सरकार ने भारत की सुरक्षा को लेकर जो कदम उठाए हैं, लालू यादव जैसे लोग उसे नहीं मानते। जब बिहार में लालू का राज था तो अक्सर हर काम के लिए फिरौती मांगी जाती थी। उनके शासन में राज्य में हत्याएं होना आम बात थी। अमित शाह ने कहा, एक बार बीजेपी को राज्य में पूर्ण बहुमत दे दीजिए, हम बिहार को देश का सबसे विकसित राज्य बना देंगे।
गरीबों की है मोदी सरकार
अमित शाह ने कहा, केंद्र सरकार ने शिक्षा, डिजिटल, बिजली, एयरपोर्ट, पर्यटन, पेट्रोलियम, स्वास्थ्य और गैस, आदि क्षेत्रों में घोषणा से ज्यादा खर्च किया है। उन्होंने कहा, मोदी सरकार गरीबों की सरकार है और उसने हर घर में शौचालय पहुंचाने का काम किया है। इसी के साथ कोरोना टीके लगाए व दो साल तक प्रति व्यक्ति पांच किलो फ्री राशन दिया। सरकारी योजना का पैसा अब डायरेक्ट लोगों के खाते में आता है। लालू के बिचौलियों को खाने के लिए नहीं मिलता।
ये भी जानिए : No Poaching Agreement: अंबानी और अडानी में नो-पोचिंग एग्रीमेंट, 4 लाख कर्मचारियों पर डालेगा असर
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।