Aaj ka Mausam: आज इन राज्यों में बारिश के आसार, उत्तर व मध्य भारत में होली के आसपास हीटवेव के आसार

नई दिल्ली, Aaj ka Mausam: उत्तर और मध्य भारत के सभी राज्यों में इस बार होली के आसपास लू (हीटवेव) चलने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार इसका कारण एक यह कि दक्षिण भारत में दो सप्ताह पहले फरवरी में ही तापमान बढ़ने की शुरुआत हो चुकी है और दूसरा जल्द लू वाला मौसम शुरू होने का कारण, इस दफा होली का मार्च के आखिरी सप्ताह में होना है।
यहां हो सकती है बारिश
मैदानी इलाकों में बादलों का डेरा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की मानें तो आज हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं, 02 से 3 मार्च के बीच हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
तेजी से बढ़ रहा तापमान
तापमान में वृद्धि को लेकर मौसम विभाग कहा कहना है कि दक्षिण भारत के सभी राज्यों से महाराष्ट्र और ओडिशा तक इन दिनों दिन का तापमान 4-6 डिग्री तक ज्यादा यानी 33 डिग्री से ऊपर दर्ज हो रहा है। उन्होंने कहा है कि यह ट्रेंड इस बार फरवरी में पहले हफ्ते से ही दर्ज होने लगा, जो बीते दो साल में तीसरे हफ्ते में शुरू हुआ था।
Aaj ka Chana Bhav: एमएसपी से दोगुना दाम पर बिक रहा चना, कीमतों में आई जबरदस्त तेजी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बीते दो वर्षों से उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में प्री-मानसून सीजन में तापमान बढ़ने का जो ट्रेंड दिखा है, वही इस बार जारी रहेगा। आईएमडी के पूर्व महानिदेशक केजे रमेश ने कहा है कि वह मौसमी चक्र के ऐसे दौर से गुजर रहे हैं, जब सर्दी खत्म होते ही बिना वसंत (न सर्दी, न गर्मी) आए सीधे गर्मी आ रही है।
Peach and Plum Flowering: आड़ू और आलू बुखारा के पेड़ में आ गए हैं फूल तो कीटनाशकों का न करें छिड़काव
सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) के अध्ययन में पाया गया है कि देश में बीते 45 साल में लगातार 540 महीनों में एक भी महीना ऐसा नहीं गुजरा, जब मौसम की कोई चरम घटना न हुई हो। 2023 के दौरान ही 365 दिन में से 318 दिन देश मौसम की चरम घटनाओं से गुजरा और कोई भी राज्य अछूता नहीं रहा।
इन राज्यों में बरसेंगे बादल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो 1 मार्च को जम्मू कश्मीर लद्दाख गिलगित बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी संभव है और 2 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी संभव है. वहीं, 2 मार्च को उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी संभव है. स्काईमेट की मानें तो पंजाब में भी 2 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
8 राज्यों में एक्सट्रीम वेदर की 100 से ज्यादा घटनाएं
देश के आठ राज्यों में एक्सट्रीम वेदर की 100 से ज्यादा घटनाएं हुईं। हिमाचल में सबसे ज्यादा 149 दिन ऐसी घटनाएं हुईं। मध्य प्रदेश में 141 दिन और केरल व यूपी में 119-119 दिन मौसमी घटनाओं ने परेशान किया। सबसे ज्यादा 208 दिन देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश, बाढ़ का सामना करना पड़ा।
49 दिन हीटवेव (लू) चली। 29 दिन शीत लहर में बीते। 9 दिन बादल फटे और दो दिन साइक्लोन भी आया। जून से सितंबर तक लगातार 122 दिन ऐसे रहे, जब हर दिन मौसमी तांडव रहा। बीते वर्ष हुई चरम मौसमी घटनाओं में 3,287 लोगों की मौत हुई।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।