Coronavirus: अभी स्तनधारी जानवरों में मौजूद है कोरोना, यह काफी ज्यादा संक्रामक
Covid-19: एक अमेरिकी स्टडी में खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस अभी भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है और यह जानवरों के कुछ प्रजातियों में मौजूद है।
Covid-19: भारत सहित कई देश अब तक कोविड-19 के कहर का दंश झेल रहे हैं। चीन के वुहान शहर से 2020 में आई यह वैश्विक महामारी कई देशों में अब तक पूरी तरह खत्म नहीं हुई है।
अमेरिका के एक अध्ययन में सामने आया है कि जानवरों की कुछ प्रजातियों में यह बीमारी मौजूद है। भारत में हालांकि लगातार नए मामले कम हो रहे हैं और देश में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
ये भी पढ़ें: सऊदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख, करीना-सैफ के बाद अक्षय कुमार देंगे बॉलीवुड टच
न्यूयार्क के इंस्टीट्यूट ने किया अध्ययन
साइंटिस्टों का कहना है कि वर्ष 2019 में कोरोना वायरस का संक्रमण पहली बार चमगादड़ों से मनुष्यों में आया था। इसके बाद ओमिक्रॉन और डेल्टा जैसे कई वायरस विकसित हुए।
न्यूयार्क स्थित रोचेस्टर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (आरआईटी) के वैज्ञानिकों ने ताजा अध्ययन किया है और इसकी रिपोर्ट के अनुसार अभी कोरोना स्तनधारियों में मौजूद है और यह काफी अधिक संक्रामक है।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका क्रिकेट ने दनुष्का गुणथिलका को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से किया निलंबित
शोधकर्ताओं ने कंप्यूटर सिमुलेशन बनाया
आरआईटी में भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक व अन्य शोधकर्ताओं ने कंप्यूटर सिमुलेशन बनाया है जो दर्शाता है कि कोरोना वायरस अपने स्पाइक प्रोटीन का उपयोग मनुष्यों व चमगादड़, दोनों में मेजबान कोशिकाओं से खुद को जोड़ने का काम करता है।
भारत में 226 नए मामले, सक्रिय 4,529
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में देश में 226 नए मामले सामने आए। तीन दिसंबर को 253 नए मामले सामने आए थे। वहीं एक नवंबर को देश में कोविड के 1,046 नए मामले सामने आए थे। इससे साफ है भारत में कोरोना लगातार दम तोड़ रहा है।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय रोज सुबह आठ बजे बीते 24 घंटों का आंकड़ा जारी करता है। देश में सक्रिय मामले कम होकर 4,529 रह गए हैं। इनमें से केरल में 1,634 मामले हैं जबकि कर्नाटक में 1,618 सक्रिय केस हैं। इसी के साथ गुजरात में 190, महाराष्ट्र में 328 और तमिलनाडु में इस समय 143 सक्रिय केस हैं।
ये भी पढ़ें: जानिए मुंह से बदबू आने का कारण, बचाव का तरीका?
कोरोना से 24 घंटों में एक मरीज की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटों में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं इस दौरान 293 कोविड मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब सक्रिय मामलों की दर अब 0.01 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर आ गया है।
महामारी की शुरुआत से अब तक महाराष्ट्र में 8135937 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 7987202 ठीक हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर केरल है जहां अब तक 6826571 कोविड केस सामने आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली की एक दिन की कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप, पत्नी अनुष्का भी कमाई के मामले में पीछे नहीं