1. Home
  2. Bollywood

Red Sea Film Festival: सऊदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख, करीना-सैफ के बाद अक्षय कुमार देंगे बॉलीवुड टच

Red Sea Film Festival: सऊदी अरब के रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख, करीना-सैफ के बाद अक्षय कुमार देंगे बॉलीवुड टच
Entertainment News: दुनिया का कोई भी फिल्म फेस्टिवल हो वह भारतीय कलाकारों के बिना अधूरा ही रहता है। सऊदी अरब का रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Saudi Arabia's Red Sea International Film Festival) भी यह दिखा रहा है।

Entertainment News: दुनिया का कोई भी फिल्म फेस्टिवल हो वह भारतीय कलाकारों के बिना अधूरा ही रहता है। सऊदी अरब का रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Saudi Arabia's Red Sea International Film Festival) भी यह दिखा रहा है।

यहां बिना बॉलीवुड के तड़के के कुछ नहीं होने वाला था। ऐसे में भारतीय कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का समापन 10 दिसंबर को होगा।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका क्रिकेट ने दनुष्का गुणथिलका को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से किया निलंबित

ओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे शाहरुख और काजोल

ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) पहुंचे थे। वहां उन्‍होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और इसके बाद सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने दूसरे दिन पहुंचे। इस दौरान करीना ने महिलाओं की समानता का समर्थन करते हुए रेड सी फेस्टिवल में बॉलीवुड में तहलका मचा दिया। 

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ पूरी सीरीज से हुए बाहर

अक्षय ने लगाया बॉलीवुड तड़का

इन बॉलीवुड कलाकारों के बाद अब बॉलीवुड के चहेते अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी रेड सी फिल्म फेस्टिवल (Red Sea Film Festival) में शामिल होने के लिए जेद्दा (Jeddah) पहुंच गए हैं।

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर प्लेन के सामने खड़े अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसके कैप्‍शन में उन्होंने लिखा, "और यहां मैं, जेद्दा, रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए हूं। कुछ दिलचस्प मूवी टॉक के लिए तत्पर हूं! #RedSeaIFF22"

ये भी पढ़ें: जानिए मुंह से बदबू आने का कारण, बचाव का तरीका?

रणबीर और ऋतिक भी पहुंचेंगे

इसे समारोह में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) भी फेस्टिवल में शिरकत करेंगे। रणबीर ने कहा, "मैं रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए जाने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं जेद्दा में दुनिया भर के सिनेमा के कई दिग्गजों से मिलने और आने का इंतजार कर रहा हूं।"

ये भी पढ़ें: विराट कोहली की एक दिन की कमाई जानकर चौंक जाएंगे आप, पत्नी अनुष्का भी कमाई के मामले में पीछे नहीं 

हमें ट्विटर और फेसबुक पर फालो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।