Delhi Noida New Metro से आसान होगी जिंदगी, जानिए कब से होगी शुरू
New Metro For Noida: नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बीच नई मेट्रो बनने जा रही है। 8 नए मेट्रो स्टेशनों का निर्माण होगा। इससे ग्रेटर नोएडा से दिल्ली का सफर करने वाले यात्रियों का फायदा होगा।

Delhi Noida New Metro: ग्रेटर नोएडा, नोएडा और दिल्ली के बीच आने वाले टाइम में मेट्रो से सफर और भी आसान हो जाएगा। इस रूट के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन नोएडा-ग्रेटर नोए़डा को जोड़ने के लिए नई मेट्रो के निर्माण की तैयारी में है।
इसके लिए बोटैनिकल गार्डन मैजेंटा लाइन और नोएडा सेक्टर 142 के बीच मेट्रो रूट बनेगा और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मुद्दे पर हाल ही में बैठक भी कर चुका है। नोएडा अथॉरिटी और मेट्रो के अधिकारी बैठक में शमिल रहे।
ये भी पढ़ें: इंदौर में खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच, पहले धर्मशाला में होना था मैच
नोएडा व ग्रेटर नोएडा के बीच बनेंगे आठ नए स्टेशन
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आठ नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे और इससे लाखों यात्रियों को फायदा होगा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की बैठक मेट्रो स्टेशनों के नाम फिलहाल तय नहीं हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, अगले महीने तक इसपर डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) सामने आ जाएगी।
एक्सप्रेस-वे के किनारे-किनारे चलेगी नई मेट्रो
एक रिपोर्ट के अनुसार, नई मेट्रो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के किनारे-किनारे चलेगी। इसके तहत एक फुट ओवर ब्रिज भी बनेगा, जो नीचे से निकलने वाले वाहनों को आने-जाने का रास्ता देगा। लोग इस मेट्रो लाइन की मदद से ग्रेटर नोएडा से नोएडा व आगे दिल्ली पहुंच सकेंगे।
ये भी पढ़ें: आईपीएल से पहले सीएसके के खेमे से आई बड़ी खबर, इस बार अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेलेंगे धोनी
परियोजना से जुड़े लोगों से ली जा रही राय
नोएडा अथॉरिटी और मेट्रो के अधिकारियों की बैठक में लोगों को दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा हुई। फिलहाल मेट्रो स्टेशनों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए इस परियोजना से जुड़े लोगों से राय ली जा रही है। अगले सप्ताह एक बार फिर बैठक हो सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, नई मेट्रो लाइन की शुरुआत सेक्टर 142 से होगी। फिर यह सेक्टर 125, 97, 98, और 91 से होकर गुजरेगी। आगे यह बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगी। इस तरह ग्रेटर नोएडा से नोएडा सफर करने वाले लोगों की परेशानी खत्म होगी।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेलेंगे केएल राहुल, दूसरे टेस्ट के बाद लिया जाएगा राहुल पर फैसला
पहले थी 11 मेट्रो स्टेशनों को बनाने की योजना
प्रोजेक्ट के तहत नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच पहले 11 मेट्रो स्टेशनों को बनाने की योजना थी। हालांकि, इन मेट्रो स्टेशनों की संख्या को कम करके बाद में आठ कर दिया गया है। बोटैनिकल गार्डन आकर लोग इंटरचेंज कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार, हर महीने लाखों यात्री इस रूट पर सफर करेंगे।
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें