Ranger Movie ब्रेकअप के गम को पीछे छोड़ Tamanna Bhatia ने अजय देवगन और संजय दत्त के साथ शुरू किया नया सफर

Entertainment News Tamanna signs Ajay-Sanjay Ranger Movie: बॉलीवुड में साल 2024 की एक बड़ी खबर ने फैंस को रोमांचित कर दिया था। खबर थी कि सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने मिशन मंगल फेम डायरेक्टर जगन शक्ति (Jagan Shakti) की जंगल एडवेंचर फिल्म रेंजर (Ranger) साइन की है।
इस मेगा प्रोजेक्ट को प्रोड्यूसर लव रंजन बना रहे हैं, जिनके साथ अजय पहले दे दे प्यार दे जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। कुछ दिनों बाद इस फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) की एंट्री ने दर्शकों का जोश और बढ़ा दिया। अब ताजा अपडेट्स के मुताबिक, इस फिल्म में एक नई हसीना भी शामिल हो गई है, जो हाल ही में अपने ब्रेकअप की वजह से चर्चा में थी।
Ranger Movie में तमन्ना भाटिया
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) ने रेंजर फिल्म के लिए हामी भर दी है। तमन्ना का हाल ही में विजय वर्मा के साथ ब्रेकअप हुआ था, लेकिन अब वो इस दर्द को भुलाकर अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि तमन्ना को अजय देवगन और संजय दत्त स्टारर इस जंगल एडवेंचर की कहानी बेहद पसंद आई है।
वो अप्रैल 2025 से इसकी शूटिंग शुरू करने वाली हैं। सूत्र ने कहा, "तमन्ना इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हैं। भले ही फिल्म में अजय और संजय जैसे बड़े सितारे हों, लेकिन तमन्ना का किरदार भी कम दमदार नहीं है। इसके लिए उन्होंने अपनी कई डेट्स जगन शक्ति को दी हैं।"
तमन्ना भाटिया रेंजर की तैयारियों में व्यस्त
इन दिनों तमन्ना भाटिया रेंजर की तैयारियों में व्यस्त हैं। वो डायरेक्टर जगन शक्ति के साथ स्क्रिप्ट रीडिंग सेशन्स में हिस्सा ले रही हैं और अपने रोल को परफेक्ट करने में जुटी हैं। सूत्र ने आगे बताया, "रेंजर एक ऐसी फिल्म है जो बॉलीवुड में पहले कभी नहीं बनी। मेकर्स इसे पूरे साल शूट करेंगे और 2026 में रिलीज करने की प्लानिंग है। अजय देवगन हमेशा टेक्निकली मजबूत फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और जगन शक्ति के इस अनोखे प्रयोग पर उन्हें पूरा भरोसा है।" यह फिल्म दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी, जिसका इंतजार अभी से शुरू हो गया है।
Prabhas की ‘Salaar’ फिर से सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल, मेकर्स की होगी मोटी कमाई
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।