1. Home
  2. Crime

Crime News: वेल्डर ने खुद को अफसर बताकर सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती कर किया दुष्कर्म

Crime News: वेल्डर ने खुद को अफसर बताकर सोशल मीडिया पर लड़की से दोस्ती कर किया दुष्कर्म 

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के हरदा में 17 साल की किशोरी से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी शख्स लड़की से सोशल मीडिया इंस्ट्रग्राम के जरिए संपर्क में आया और खुद को आरटीओ अफसर बताकर झांसे में लिया। वह उसे अपने साथ महाराष्ट्र ले गया, वहां रेप किया। परिजनों की शिकायत पर गुरुवार रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Crime News: वेल्डर ने खुद को अधिकारी बनकर सोशल मीडिया पर पहले लड़की के साथ दोस्ती की और उसके बाद उससे दुष्कर्म किया। वारदात मध्य प्रदेश के हरदा जिले की है। जिस लड़की को धोखे में लिया वह नाबालिग है।

गत सप्ताह हरदा जिले की एक लड़की के गायब की शिकायत के बाद पुलिस ने महाराष्ट्र से एक युवक को गिरफ्तार किया है। अपहरण की धाराओं में उसके खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि लड़की नाबालिग है और 10वीं की छात्रा है। वहीं लड़का वेल्डर है और खुद को आरटीओ अधिकारी बताता है।

ये भी पढ़ें: बीसीसीआई ने केएल राहुल को वनडे में उप-कप्तान के पद से हटाया, हार्दिक पंड्या बने वनडे क्रिकेट में भारत के नए उप-कप्तान

परिजनों ने 23 दिसंबर को दर्ज करवाई थी शिकायत

आरोपी इंस्ट्रग्राम के जरिए पीड़िता के संपर्क में आया था। उसने खुद को परिवहन विभाग का अधिकारी आरटीओ बताकर लड़की को अपने जाल में फंसाया। इसके बाद वह उसे अपने साथ महाराष्ट्र ले गया,

जहां उसने लड़की के साथ दुष्कर्म किया। लड़के ने अपनी प्रोफाइल पर आरटीओ लिखी गाड़ी का फोटो भी लगा रखा था। पुलिस का कहना है कि लड़की के परिजनों ने 23 दिसंबर को बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।  

ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या को मिला भारत की टी-20 टीम का पदभार, वनडे क्रिकेट में भी बने भारतीय टीम के उपकप्तान

मोबाइल पर बात के साथ चैटिंग भी होती थी

जांच में पता चला है कि लड़की महाराष्ट्र के ग्राम पिंपरीखुर्द हिवरखेड़ी थाना निवासी अक्षय पिता रविन्द्र बकोड़े के संपर्क में थी। दोनों की मोबाइल पर लंबी बात होने के साथ ही चैटिंग भी होती थी।

एसआई संतोष रघुवंशी ने बताया कि नाबालिग 10वीं की छात्रा है और लगभग दो माह पहले वह अक्षय के सोशल मीडिया पर संपर्क में आई थी। धीरे-धीरे बात बढ़ने पर दोनों ने एक-दूसरे को अपना-अपना नंबर दिया। 

ये भी पढ़ें: आईपीएल ऑक्शन में अच्छे कॉन्ट्रैक्ट्स के बाद अब शिवम मावी और मुकेश कुमार को भारत की टी-20 टीम में भी मिली जगह

आरटीओ लिखी गाड़ी की प्रोफाइल देखकर विश्वास किया 

आरटीओ लिखी गाड़ी की प्रोफाइल देखकर लड़की को लड़के की बातों पर भरोसा हो गया। नंबर के लेन-देन के बाद दोनों के बीच लंबी बात और चैटिंग होती थी। लड़का 23 दिसंबर को हरदा पहुंचा था और लड़की को अपने साथ ट्रेन से भुसावल ले गया। यहां से वह उसे आकोट ले आया।

जांच के बाद पुलिस ने 366, 376 (2) (एन) और पास्को एक्ट की धाराएं बढ़ा दीं। पुलिस गुरुवार को आरोपी को गांव से लेकर हरदा पहुंची। शुक्रवार को मेडिकल के बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद अश्विन और श्रेयस को हुआ फायदा, ऋषभ पंत अब भी टेस्ट में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

हरदा से लड़की को भुसावल फिर आकोट ले गया आरोपी 

पुलिस के अनुसार पीड़िता बताया है कि हरदा से आरोपी उसे भुसावल फिर वहां से आकोट ले गया। आकोट में एक किराए के मकान में ले जाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। एसआई संतोष रघुवंशी ने कहा कि जब वह आरोपी को पकड़ने के लिए एक शो रूम पर पहुंचे और वहां पूछताछ की, पर कोई सुराग नहीं मिला।

तभी रिसेप्शनिस्ट ने युवक के बारे में बताया। लड़के को पकड़ने के बाद टीम आकोट स्थित किराए के मकान पर पहुंची, जहां नाबालिग मिली। नाबालिग को उसके परिजनों सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़की को शादी का झांसा भी दे रहा था।

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub