Crime News:यूपी के रायबरेली में आठ साल के प्यार का खौफनाक अंत

UP News:उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में प्यार के खौफनाक अंत की दिल को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 8 साल तक लव अफेयर में रहे शख्स ने युवती को मौत के घाट उतार दिया। युवती उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी, जबकि वारदात को अंजाम देना वाला शख्स किसी और को अपना जीवनसाथी बना चुका था।
Crime News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक शख्स ने शादी के दबाव से नाराज होकर आठ साल के अपने प्यार का खौफनाक तरीके से अंत कर दिया। वारदात जिले के बछरावां थानांतर्गत थाना कोतवाली नगर में कुछ दिन पहले हुई है। थाना कोतवाली नगर के बरईपुर निवासी सिराज का सलमा से आठ साल तक लव अफेयर था।
ये भी पढ़ें: बर्खास्त होने के बाद एक बार फिर चयन समिति के अध्यक्ष बन सकते हैं चेतन शर्मा
सिराज किसी और को बना चुका था अपना जीवनसाथी
सलमा सिराज पर शादी करने का दबाव डाल रही थी और उससे छुटकारा पाने के लिए उसने उसे मौत के घाट उतार दिया। दरअसल सिराज किसी और को अपना जीवनसाथी बना चुका था, यानी उसकी शादी किसी और लड़की के साथ हो गई थी, इसलिए वह सलमा से पीछा छुड़ाना चाहता था। पुलिस ने हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सिराज ने अपने दो साथियों संग मिलकर अंजाम दिया था।
ये भी पढ़ें: जल्द ही वापसी करने वाला है BGMI, इस दिन से होगा गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध
चचेरे भाई मोहर्रम अली के साथ मिलकर रची साजिश
सिराज के परिवार वालों ने उसकी एक साल पहले दूसरी लड़की से शादी करवा दी थी। इसके बाद भी सलमा लगातार सिराज पर तलाक लेकर उससे निकाह का दबाव बना रही थी। लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं था। लगातार दबाव के चलते उसने चचेरे भाई मोहर्रम अली के साथ मिलकर सिराज ने खौफनाक साजिश रची।
31 को सलमा को घूमने के बहाने बुलाकर गला घोंटा
सिराज ने बीते 31 दिसंबर को सलमा को घूमने के बहाने बुलाया और उसके बाद चलती गाड़ी में रस्सी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद फिर चचेरे भाई और उसके दोस्त अनिल यादव के साथ मिलकर शव को बछरावां थाना क्षेत्र के हसनपुर स्थित एक कुएं में फेंक दिया फिर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: देश की राजधानी में कोरोना टीका की कमी, कई वैक्सीन सेंटरों पर लगा ताला?
तलाक लेकर शादी का दबाव बना रही थी सलमा: एसपी
पुलिस ने शिकायत के बाद जांच शुरू की और इसी दौरान कई ऐसे सुराग मिले जो पुलिस को सिराज की साजिश की ओर ले गए। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सलमा सिराज पर तलाक लेकर शादी करने का दबाव बना रही थी।
उन्होंने बताया कि मोहर्रम अली और अनिल यादव की मदद से सिराज ने हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया. पुलिस मुठभेड़ में सिराज व मोहर्रम को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद अनिल को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: पत्नी अनुष्का के साथ श्री वृन्दावन धाम पहुंचे विराट कोहली
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।