Happy Karva Chauth 2023 पर Bhabhi को भेजें Wishes और कहें करवा चौथ का ये त्यौहार, आये और लाये खुशियाँ हजार
Happy Karva Chauth 2023 Wishes for Bhabhi & Karwa Chauth Messages in Hindi : करवा चौथ हर साल कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। यह शुभ दिन एक दिवसीय उत्सव है जब विवाहित हिंदू महिलाएं अपने पतियों की लंबी और खुशहाल जिंदगी के लिए व्रत रखती हैं और पूरे दिन बिना भोजन और पानी के रहती हैं। अपने आस-पास की महिलाओं के साथ करवा चौथ त्योहार की शुभकामनाओं (Karva Chauth festival wishes greetings) का आदान-प्रदान करना इस दिन को मनाने का एक सुंदर तरीका है। पत्नियों को समर्पित इस दिन पर महिलाओं को करवा चौथ की शुभकामनाएं (Karva Chauth wishes) और दोस्तों को करवा चौथ की शुभकामनाएं (Karva Chauth wishes for friends) भेजें।
Happy Karwa Chauth Messages for Bhabhi
मेरी प्यारी भाभी को करवा चौथ की बहुत सारी बधाइयाँ... आशा है कि आपका और भैया का रिश्ता सदा उन्ही के प्यार से महकता रहे और खुशियाँ बिखेरता रहे!!!
Happy Karwa Chauth.
करवा चौथ का त्यौहार है आया... व्रत करने का मौसम है आया... सदा बना रहे आप पर प्रभु का आशीर्वाद और आपकी मांग में चमकता रहे सिन्दूर हर दिन, हर साल!!!
मेरी प्यारी भाभी को करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ…। मैं आपके और भैया के सुंदर और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं... आप एक-दूसरे के प्यार और समर्थन के साथ जीवन की इस यात्रा का आनंद लें।
मेरा भाई बहुत भाग्यशाली आदमी है क्योंकि उसके पास इस दुनिया में सबसे प्यारी और देखभाल करने वाली पत्नी है... करवा चौथ के अवसर पर, मैं आपके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं... हैप्पी करवा चौथ भाभी!!
इन बेस्ट Lines से बयां करें Karwa Chauth के जज्बाज, Husband और Wife मिलकर मनाएं हैप्पी करवा चौथ
करवा चौथ पर भेजें ये Funny Karwa Chauth Jokes और ठहाके लगाकर हंसिए और सभी को प्रसन्न करें
Karwa Chauth पर लगाएं ये सुंदर Whatsapp Status और भेजें प्यार भरे Messages
Karwa Chauth पर लगाएं ये Captions और Instagram पर कहें आप सभी को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएँ
Karwa Chauth पर दोस्तों को भेजें Wishes और Messages साथ ही Couples को दें करवा चौथ की बधाई
सुख-दुःख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे।
Happy Karwa Chauth.
जिनका चांद सरहद पर खड़ा होकर,
दूसरी महिलाओं के चांद की हिफाजत कर रहा है,
उन्हें करवा चौथ की शुभकामनाएं।
Happy Karva Chauth.
Happy Karwa Chauth पर हिन्दी में शेयर करें ये Wishes और कहें आपको करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
मां की तरह है मेरी भाभी,
हम सब से करती है अच्छा व्यवहार,
मेरी प्यारी भाभी जी को मुबारक हो करवा चौथ का त्यौहार।
Happy Karva Chauth.
आज दुख सारे मिट जाएं, आया है त्योहार,
लाया है खुशियां हजार,
हैप्पी करवा चौथ।
Happy Karva Chauth.
जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए,
ते ये व्रत सफल हो जाए,
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में,
आप आए और ये व्रत पूरा हो जाए,
करवा चौथ की बधाइयां,
चांद में दिखती है,
मुझे मेरे पिया की सूरत।
Happy Karva Chauth.
Karwa Chauth Status for Bhabhi
शादी एक यात्रा की तरह है जिसका दोनों साथी आनंद लेते हैं और एक-दूसरे को पकड़कर, एक-दूसरे से प्यार करते हुए पूरा करते हैं... मेरी प्यारी भाभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं, जो मेरे भाई के लिए एकदम सही जोड़ी हैं।
करवा चौथ के पावन पर्व पर भगवान से यही प्रार्थना है कि मेरे भैया और भाभी की जोड़ी हमेशा बनाए रखे और उनको सब सुखों से नवाजे...। आपको करवा चौथ की शुभकामनाएँ भाभी।
एक चांद ही तो है गवाह, हमारी मोहब्ब्त का,
क्योंकि, चांद के आने से ही उन्होंने, ईंद मनायी,
और, चांद के आने से ही हमने, करवाचोथ मनाया।
Happy Karva Chauth.
करवा रानी करवा ले, सुघड़ सुहागन करवा ले,
बना रहे अमर सुहाग हमारा, मां करवा का आशीष रहे,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
ख़ुशी से दिल को आबाद करना,
गम को दिल से आज़ाद करना,
बस एक गुजारिश है आपसे,
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना,
करवा चौथ की शुभकामनाएं।
तुम देना जनम जनम साथ,
हमेशा रखना हाथों में हाथ,
यही है दुआ, बस यही है दुआ।
मैं भगवान से दुआ करता है,
कि करवा चौथ का यह उज्ज्वल और सुखद दिन,
आपके जीवन में बार-बार आएं,
मेरी सबसे प्यारी भाभी को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
Karwa Chauth Wishes for Bhabhi
आप जैसी भाभी के साथ, मुझे आप में एक दोस्त और एक बहन मिली है... करवा चौथ के अवसर पर, मैं आपके एक-दूसरे के साथ सुखी और सुंदर वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं।
भोजन और पानी के बिना व्रत करना आसान नहीं है लेकिन अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो यह कोई कठिन बात भी नहीं है... मेरी भाभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं जो मेरे भाई को सबसे ज्यादा प्यार करती हैं।
सिर्फ वही इंसान आपके लिए भूखा और प्यासा रह कर व्रत कर सकता है जो आपसे बेहद प्यार करता है... मेरी प्यार भाभी का सदा बना रहे मेरे भाई के संग…। हैप्पी करवा चौथ.
आपका चेहरा चांद से कम नहीं,
आप साथ है तो किसी बात का गम नहीं,
आप हैं तो है हमारे चेहरे पर खुशियां,
आपकी बाहों में दम निकल जाए तो गम नहीं।
Happy Karva ChaUTH.
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल,
आये तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल हम मनाये ये त्यौहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार -हज़ार साल।
Happy Karva Chauth.
ड़ी खूबसूरत है आपकी और भैया की जोड़ी,
यह जोड़ी है रिश्तो में चंदन,
दुआ है मेरी करवा चौथ पर,
सात जन्मों से भी ज्यादा लंबा चले आपका बंधन।
happy karwa chauth bhabhi ji.
बड़ा खुशनसीब हूं मैं,
आप जैसी भाभी को पाकर,
दुआ करता हूं मैं भगवान से,
भैया के साथ सदा भरा रहे,
आपके प्यार का सागर।
Wish You Happy Karwa Chauth Bhabhi.
धन्य वह देवी जो पति सुख हेतु करवाचौथ का व्रत पावे,
धन्य वह पति जो देवी रूप ऐसी पत्नी पावे,
धन्य वह स्वरूप जो मनुष्यता का दीप जलावे,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Karwa Chauth Quotes for Bhabhi
ऐसी भाभी ढूंढना जिसके साथ आप पूरी तरह जुड़ जाएं, आसान नहीं है... जैसा कि हम करवा चौथ मनाते हैं, मैं आपके वैवाहिक जीवन में मुस्कुराहट और खुशियों की कामना करता हूं क्योंकि आप वास्तव में सबसे अच्छी भाभी हैं।
खुद सारे दिन भूखी रहकर अपने पति के लिए अच्छे स्वास्थ्य,
तथा लम्बी उम्र की कामना करने वाली भारतीय नारी को दिल से नमन।
Happy Karva Chauth.
चांद की पूजा करके,
करती हूं मैं तुम्हारी सलामती की दुआ,
तुझे लग जाए मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा।
Happy Karva Chauth.
व्रत रखा है मैंने, बस एक प्यारी-सी ख्वाइश के साथ,
हो लम्बी उम्र तुम्हारी और हर जन्म मिले,
हमें एक-दूसरे का साथ।
Happy Karva Chauth.
पर एक थोड़ी ,जलन चाँदनी ने दिखाई,
परायो के आगे क्यो ,तूने मुह दिखाई,
इस कौतुहल के बीच ,चाँद थम सा गया,
इसीलिये वो कल, थोड़ा देर हो गया।
Happy Karva Chauth.
मेहंदी लगे हैं मेरे हाथों पर,
और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आ जाओ पास मेरे,
देख चांद भी निकल आया है।
Happy Karva Chauth.
वैलेंटाइनस्-डे” मनाने वाली,
न तो मुझे कल चाहिए थी और न ही आज,
मुझे तो मेरे साथ “करवाचौथ” मनाने वाली,
मेरी एकलौती “वाइफ” चाहिए।
Happy Karva Chauth.
धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे,
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे,
और धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
वैलेंटाईन ड़े, रोज़ ड़े,
इन सब को वो समझ नहीं पाती है,
प्यार करती है दिल की गहराईयों से,
पर कह नहीं पाती है।
Happy Karva Chauth.
सनम दिल से ना जाना दूर, ये बात अपने दिल को कह दो,
पिला के अपने हाथो से पानी व्रत पूरा हमारा कर दो।
Happy Karva Chauth.
जो हमें आपकी एक झलक मिल जाती है,
चांद की तपस्या सफल हो जाती है,
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में,
आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाएं।
Happy Karva Chauth.
करवा चौथ का ये त्यौहार,
आये और लाये खुशियाँ हजार,
यही है दुआ हमारी,
आप हर बार मनाये ये त्यौहार,
सलामत रहें,
आप और आपका परिवार।
Happy Karva Chauth.
दिल खुशियों का आशियाना हैं,
इसे दिल में बसाये रखना,
पत्नी रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें ज़िन्दगी भर हसाए रखना।
Happy Karva Chauth.
सूरज ने पूछा हे फूलो से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ कहा,
आज प्यारा सा करवा चौथ हे,
करवा चौथ की वधाइंया।
Happy Karva Chauth.
करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है,
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने मेरे जीवन को नया रंग दिया है।
Happy Karva Chauth
गौरीशंकर आपके अखंड सौभाग्य को बनाए रखें,
आप सदैव दीर्घायु हो, निरोगी हो,
ऐसी कामना करते हुए आपको,
करवा चौथ की अनेकों अनेक शुभकामनाएं भेंट करते हैं।
Happy Karva Chauth.
चेहरे पर कभी ना आए उदासी,
सदा खुशियों से चमकते रहे आपके नयन,
करवा चौथ पर दुआ है मेरी,
आप और भैया की जोड़ी अच्छाई को छुये गगन।
Happy Karva Chauth.
वो इंतजार मेरे चाँद का, करते रहे,
अपने प्रियतम से ज्यादा, चाँद को याद करते रहे,
मुस्कराता रहा मेरा भी, चाँद ऊपर,
सब अपने को बरखुरदार, समझते रहे।
Happy Karva Chauth.
आज सजी हूँ दुल्हन सी मै,
कब तुम आओगे पिया,
अपने हाँथों से पानी पिलाके आप,
कब गले लगाओगे पिया।
Happy Karwa Chauth.
यह करवा चौथ का पर्व आपके लिए ढेर सारी ख़ुशी,
प्रेम और जोश लेकर आये,
आपको मेरी तरफ से,
इस शुभ पर्व की दिल से मुबाकरबाद और बधाई।
करवा चौथ का ये त्योहार,
आए और लाए खुशियां हजार,
यही है हमारी दुआ,
आप हर बार मनाएं यह त्योहार,
सलामत रहें आप और आपका परिवार,
करवा चौथ की शुभकामनाएं।
Happy Karva Chauth.
सुंदरता की प्रतिस्पर्धा अपने पूरे शबाब पर है,
आज एक चांद दूसरे चांद के इंतजार में है,
हैप्पी करवा चौथ,
सुख-दुःख में हम-तुम, हर पल साथ निभाएंगे।
Happy Karva Chauth.
इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाऊंगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी,
हैप्पी करवाचौथ।
आए तो संग लाये खुशियाँ हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल,
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।
karwa chauth का यह प्यारा त्यौहार,
आपके जीवन में खुशियां लाएं अपार,
सदा सुहागन रहो आप भाभीजी,
मेरी इन मनोकामना को आप करो स्वीकार।
Happy Karva Chauth.
मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखाता है,
माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएं दिखता है,
गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता।
Happy Karva Chauth.
बात अगर मोहब्बत की है,
तो जज़्बा बराबरी का होगा,
जो तुमने कुछ नहीं खाया सुबह से,
तो चांद भी तुम्हारा भूखा होगा।
Happy Karwa Chauth.
Karva Chauth पर Family के साथ शेयर करें Wishes, सुख-दुःख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे
Karwa Chauth पर Girlfriend को भेजें रोमांटिक Wishes Messages और प्रेमिका भी कहेगी हैप्पी करवा चौथ
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।