Gehun Mandi Bhav: नई गेहूं की का दाम एमएसपी से दोगुना, मंडियों में इतनी महंगी बिक रही

नई दिल्ली, Gehun Mandi Bhav: गेहूं किसानों के लिए 2023 के मुकाबले, 2024 बेहतर लाभ दिलाने वाला साबित हो सकता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि देशभर की मंडियों में नए गेहूं ने दस्तक दे दी है और शुरुआत तौर पर गेहूं की फसल को काफी अच्छा दाम मिल रहा है।
गेहूं की कीमतों में तेजी
गेहूं की कीमतों में तेजी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं की देश की अधिकांश मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP से ऊपर चल रहा है. कीमतों में तेजी देख किसान भी खुश नजर आ रहे हैं. किसानों को उम्मीद है की कीमतों में ये तेजी ऐसे ही जारी रहेगी और उन्हें अच्छे दाम मिलेंगे।
गेहूं मंडी भाव
अगर बाजार एक्सपर्ट्स की मानें तो गेहूं की कीमतों में तेजी का ये दौर आगे भी जारी रहने की संभावना है. एक्सपर्ट्स ने बताया कि देशभर की मंडियों में नए गेहूं की आवक शुरू हो गई है. जिससे कीमतों में तेजी बनी हुई है. ये तेजी अगले कुछ महीनों तक जारी रहेगी।
दाम MSP से ऊपर
हालांकि, उसके बाद हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. लेकिन, दाम MSP से ऊपर ही रहेंगे. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जहां गेहूं की घरेलू मांग काफी अच्छी है, तो वहीं निर्यात बाजार में भी भारत के गेहूं की खूब डिमांड है. जिस वजह से कीमतों में गिरावट की फिलहाल, कोई संभावना नहीं है।
यहां चेक करें दाम
बता दें कि किसी भी फसल का दाम उसकी क्वालिटी पर भी निर्भर करता है. ऐसे में व्यापारी क्वालिटी के हिसाब से ही दाम तय करते हैं. फसल जितनी अच्छी क्वालिटी की होगी, उसके उतने ही अच्छे दाम मिलेंगे।
अगर आप भी अपने राज्य की मंडियों में अलग-अलग फसलों का दाम देखना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट https://agmarknet.gov.in/ पर जाकर पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं।
मंडियों में आज ताजा भाव
केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, सोमवार (4 फरवरी) को कर्नाटक की गडग मंडी में गेहूं को सबसे अच्छा दाम मिला. जहां, गेहूं की उपज 5039 रुपये/क्विंटल के भाव में बिकी. जबकि, मध्य प्रदेश की आष्टा मंडी में गेहूं की 4500 रुपए/क्विंटल का भाव मिला।
इसके अलावा, मध्य प्रदेश की अशोकनगर मंडी में गेहूं को 3960 रुपये/क्विंटल, शरबती मंडी में 3780 रुपये/क्विंटल, कर्नाटक की बीजापुर मंडी में 3700 रुपए/क्विंटल और गुजरात की सेचोर मंडी में 3830 रुपये/क्विंटल का भाव मिला. अन्य राज्यों की बात करें, तो वहां भी दाम MSP के बराबर या उससे ऊपर चल रहे हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।