UKPSC ने किया पीसीएस मुख्य परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान, उम्मीदवारों के पास 3 महीने का समय

UKPSC PCS Main Exam: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए नई तारीखों को जारी कर दिया है। इससे पहले UKPSC ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की तारीखों को स्थगित कर दिया था जोकि 12 से 15 नवंबर के बीच करवाई जानी थी।
यूकेपीएससी अपर पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 28 से 31 जनवरी, 2023 तक आयोजित होने वाली है। योग्य उम्मीदवार 31 अक्टूबर से 9 नवंबर, 2022 तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। विभाग ने अपनी वेबसाइट (ukpsc.gov.इन) पर नोटिस भी जारी किया है जहां से उम्मीदवार और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आईसीसी टी-20 प्लेयर्स रैंकिंग्स में टॉप-10 में पहुंचे विराट कोहली
9 नवंबर तक भर सकते हैं एक्जामिनेशन फीस
पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को बताया जाता है कि वे 31 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच एग्जामिनेशन फीस पे कर सकते हैं. हालांकि, जिन उम्मीदवारों ने पहले ही एग्जाम फीस की पेमेंट कर दी थी, उन्हें अब दोबारा से फीस पेमेंट करने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें: एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा बीसीसीआई का फैसला नहीं, सरकार पर निर्भर करता है निर्णय: रोजर बिन्नी
1,205 उम्मीदवारों ने पास किया प्रीलिम्स
बता दें कि प्रीलिम्स में कुल 1,205 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। इन उम्मीदवारों के पास पीएसएस की तैयारी के लिए अभी भी 3 महीने का समय है। इस तरह उम्मीदवार अब आराम से तैयारी कर पाएंगे और उन्हें इसका फायदा एग्जाम में देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: अगर दिवाली और छठ पर जाना है घर तो रेलवे की इन स्पेशल ट्रेनों का उठाएं लाभ
318 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान
पुलिस उप-निरीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रार, उप शिक्षा अधिकारी, सहायक निदेशक सांख्यिकी, और अन्य सहित विभिन्न पदों पर कुल 318 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। अधिक जानकारी लेने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट पर जा सकता है।
ये भी पढ़ें: नए पब्लिशर के साथ भारत में जल्द वापसी कर सकती है BGMI
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।