1. Home
  2. Sports

Wrestlers vs WFI: पहलवानों को सोमवार तक का दिया गया आश्वासन, FS के पहलवानों का हो सकता है नुकसान

Wrestlers vs WFI: पहलवानों को सोमवार तक का दिया गया आश्वासन, FS के पहलवानों का हो सकता है नुकसान

Sports News: क्रोएशिया रैंकिंग टूर्नामेंट के लिए पहलवानों को अभी तक वीज़ा नहीं मिला है। विदेश मंत्रालय के बेहद सक्रिय होने से अगर यह वीज़ा सोमवार, 30 जनवरी तक मिल भी जाता है तो सभी 27 पहलवानों को 31 जनवरी तक ज़गरेब में रिपोर्टिंग करनी होगी।

Wrestlers vs WFI: भारतीय पहलवानों को सोमवार तक के लिए वीज़ा का आश्वासन दिया गया है लेकिन एक सच यह भी है कि जब से क्रोएशिया सेनगलीज़ देशों के ग्रुप में आया है, तब से इस देश का वीज़ा मिलना भी उतना आसान नहीं रहा।

विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि न तो अभी तक पहलवानों का ट्रैवल इंश्योरेंस हुआ है और न ही वीज़ा के लिए ज़रूरी कागजात पूरे हो पाए हैं। यह टूर्नामेंट एक फरवरी से क्रोएशिया की राजधानी जैगरेब में शुरू हो रहा है जो साल का पहला रैंकिंग अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है।

क्रोएशिया में कुछ साल पहले वर्ल्ड जूनियर कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था जहां पासपोर्ट जमा कराने के दूसरे दिन वीज़ा की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थीं। मगर एक जनवरी, 2023 से क्रोएशिया के सेनगलीज़ देशों में शामिल होने के बाद यहां भी वीज़ा संबंधी औपचारिकताएं पेचीदा हो गई हैं।

ये भी पढ़ें: आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में दुनिया के नंबर.1 तेज गेंदबाज बने मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल निकले विराट कोहली से आगे

सेनगलीज़ देशों में शामिल स्पेन ने पिछले दिनों भारत के तकरीबन 80 फीसदी पहलवानों को वीज़ा देने से मना कर दिया था। इसके बावजूद भारतीय पहलवान वहां हुई वर्ल्ड अंडर 23 चैम्पियनशिप में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहे।

स्पेन के साथ वीज़ा संबंधी ऐसी दिक्कतें भारतीय खिलाड़ियों को पहले भी आती रही हैं। विदेश मंत्रालय के बेहद सक्रिय होने से अगर यह वीज़ा सोमवार, 30 जनवरी तक मिल भी जाता है तो सभी 27 पहलवानों को 31 जनवरी तक ज़गरेब में रिपोर्टिंग करनी होगी।

नई दिल्ली से ज़ैगरेब का रास्ता करीब 12 घंटे का है लेकिन यदि वीज़ा औपचारिकताओं में एक दिन और लग गया तो यह तय है कि हमारी फ्रीस्टाइल की टीम इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएगी क्योंकि एक फरवरी को फ्रीस्टाइल के छह वज़नों (57, 61, 65, 70, 74, 86 किलो) के मुक़ाबले होने हैं।

ये भी पढ़ें: पुरुष आईपीएल के बाद Viacom18 ने महिला आईपीएल के भी खरीदे मीडिया अधिकार, 5 वर्षों के लिए 951 करोड़ रुपये किये खर्च

दूसरे दिन फ्रीस्टाइल के बचे हुए चार वजन और महिलाओं के 50 और 55 किलो वजन वर्ग के मुक़ाबले होंगे। ज़ाहिर है कि वीज़ा के सोमवार को तैयार न होने की स्थिति में फ्रीस्टाइल पहलवानों का इस प्रतियोगिता में भाग लेना संदिग्ध हो जाएगा।

सूत्रों के अनुसार वीजा आवेदन करने में हुई देरी की दो बड़ी वजह सामने आई हैं। पहली यह कि खेल मंत्रालय ने आवेदन करने में देरी की और दूसरे, भारतीय कुश्ती संघ के कार्यालय में पासपोर्ट थे

लेकिन इस कार्यालय में ताला लगा हुआ था जिससे यह विलम्ब हुआ। गनीमत है कि भारतीय कुश्ती संघ पहले ही खिलाड़ियों के नाम रैंकिंग टूर्नामेंट के लिए भेज चुका था जिसे यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की वेबसाइट में भी अपडेट कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: रिचर्ड इलिंगवर्थ बने आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर 2022, दूसरी बार जीती डेविड शेफर्ड ट्रॉफी

ये भी पढ़ें: आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को आईसीसी टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर 2022 के अवार्ड से नवाजा

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub