Crime News: पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी..आरोपियों ने मर्डर कर, टांगे-सिर काटकर धड़ नहर में फैंका

Crime: डीएसपी गौरव फौगाट ने बताया कि पिछले साल 24 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि गांव चमार खेड़ा के पास नहर में एक शव दिखाई दे रहा है, सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और बिना गर्दन व बिना टांगो के शव को अपने कब्जे में लेकर थाना सदर शिकायतकर्ता सुरेश कुमार की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
करनाल। Crime News: पुलिस ने साथी की गोली मारकर हत्याकर सिर, टांगे काटकर धड़ नहर में फैंकने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 7 दिन का रिमांड हासिल किया।
पुलिस ने दावा किया मामले में शामिल 3 अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी गौरव फौगाट ने बताया कि पिछले साल 24 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि गांव चमार खेड़ा के पास नहर में एक शव दिखाई दे रहा है,
सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और बिना गर्दन व बिना टांगो के शव को अपने कब्जे में लेकर थाना सदर शिकायतकर्ता सुरेश कुमार की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
ये भी पढ़ें: iPhone 14 Pro Max को सस्ते में खरीदने का मौका, कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी गंगा राम पुनिया ने सीआईए-1 को सौंपी जांच
हत्या कर सबूतों को मिटाने के लिए सिर, टांगे काटने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी गंगा राम पुनिया ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की जिम्मेवारी करनाल पुलिस की युनिटी सी.आई.ए-1 इन्चार्ज निरीक्षक गुरविन्द्र सिंह को सौंपी।
जिसपर कार्यवाही करते हुए उनकी टीम द्वारा मामले में हर प्रकार के तथ्य जुटाए गए और गहनता से जांच करते हुए आरोपियों तक पहुंचने का रास्ता तैयार किया। जांच के दौरान मृतक की पहचान महेन्द्र उर्फ मौगली पुत्र अर्जुन सिंह वासी खखराली थाना डेराबस्सी के रूप में हुई।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारत की टी-20 और वनडे टीम का हुआ ऐलान, पृथ्वी शॉ की टी-20 टीम में हुई वापसी
मामले में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर की पुछताछ
पुलिस टीम द्वारा शक के आधार पर इस मामले में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई और पूछताछ पर उनके द्वारा अपने अपराध को कबुल किया गया। पुलिस टीम द्वारा 19 जनवरी को तीनों आरोपियों गुरप्रीत सिंह वासी गणेश विहार अंबाला हाल किरायेदार सोसायटी मौहाली,भारत भूषण वासी सोनिया कालोनी अंबाला, अभिषेक बाजवा वासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना सदर अंबाला को अंबाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों ने गोली मारकर उतार दिया मौत के घाट
पुलिस पूछताछ पर सामने आया कि आरोपियों का मृतक के साथ उठना बैठना था। एक दिन सभी ने इक्कठे बैठकर नशे का सेवन किया। इस दौरान उनका आपस में झगड़ा हो गया।
आरोपियों द्वारा महेन्द्र उर्फ मौगली की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को खुरदबुर्द करने के लिए व सभी प्रकार के सबुतों को मिटाने के लिए उनके द्वारा मृतक की गर्दन काट दी गई व उसकी टांगें काट दी गई।
ये भी पढ़ें: मार्केट में तहलका मचाने आ रहा iphone 15 pro, फीचर्स देख रह जाआगे दंग!
सिर व गर्दन को खाली पड़े प्लांट में जला दिया
इसके बाद उन्होंनें उसके धड़ व टांगों को अलग-अलग तरीके से पैक करके जंगसूई नहर अंबाला फेंक दिया। इसके बाद आरोपीयों ने उसकी गर्दन को गणेश विहार, बलदेव नगर अंबाला में एक खाली पड़े प्लाट में जला दिया गया। डीएसपी ने बताया कि मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।