1. Home
  2. Crime

Honor Killing in Nanded: प्रेमी से संबंध तोड़ने के लिए लड़की की किसी ओर से की सगाई, रिश्ता टूटा तो करंट से हत्या कर शव जलाया

Honor Killing in Nanded: प्रेमी से संबंध तोड़ने के लिए लड़की की किसी ओर से की सगाई, रिश्ता टूटा तो करंट से हत्या कर शव जलाया 

Nanded Crime: महाराष्ट्र के नांदेड़ में मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा ऑनर किलिंग का शिकार हुई है। उसका युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते उसकी सगाई टूट गई थी। परिवारवालों को लगा कि सगाई टूटने की बात फैली तो गांव में बदनामी हो जाएगी। इसलिए मां-बाप, मामा और चचेरे भाइयों ने उसकी करंट लगाकर हत्या की और फिर शव को जला दिया।

Honor Killing in Nanded: बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज परिवार के लोगों ने उसकी हत्या कर दी। वारदात महाराष्ट्र के नांदेड़ की है। हत्यारों में लड़की के माता-पिता के अलावा उसके चचेरे भाई और मामा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी पिता, चचेरे भाइयों और मामा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मां की अभी  गिरफ्तारी नहीं की गई है। 

ये भी पढ़ें: आईसीसी वनडे रैंकिंग्स में दुनिया के नंबर.1 तेज गेंदबाज बने मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल निकले विराट कोहली से आगे

पुलिस को फोन पर दी गई थी गुप्त सूचना 

आनर किलिंग की यह वारदात नांदेड़ के लिंबगांव थाना क्षेत्र के पिंपरी महिपाल गांव की  है। पुलिस को फोन पर गुप्त सूचना मिली थी कि गांव के जनार्दन जोगदंड की बेटी कुछ दिन से दिख नहीं रही है।

सूचना देने वाले ने यह भी बताया था कि लड़की बैचलर आॅफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। फोन करने वाले ने लड़की की हत्या का शक जाहिर किया था।  

ये भी पढ़ें: पुरुष आईपीएल के बाद Viacom18 ने महिला आईपीएल के भी खरीदे मीडिया अधिकार, 5 वर्षों के लिए 951 करोड़ रुपये किये खर्च

सख्ती से पूछताछ पर ऑनर किलिंग की बात सामने आइ

सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव पहुंचकर जनार्दन जोगदंड से उसकी बेटी के बारे में पूछा, पर पुलिस को उससे इस सवाल पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

पुलिस ने इसके बाद जब परिवार के लोगों से सख्ती से पूछताछ की तो आनर किलिंग की बात सामने आई। लिंमगांव थाना पुलिस ने सभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा 302, 201,120 तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी है।

ये भी पढ़ें: रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 से पहले एमएस धोनी से मिलने पहुंचे हार्दिक पांड्या, दोनों ने 'जय वीरू' स्टाइल में खिंचाई फोटो

गांव के यूवक से थे संबंध, और से सगाई की तो रिश्ता टूट गया 

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि जनार्दन जोगदंड की बेटी का गांव के ही युवक से प्रेम-प्रसंग था और यह रिश्ता घरवालों को पसंद नहीं थी। मना करने पर भी बेटी युवक से संपर्क खत्म नहीं कर रही थी। इस बीच, परिवार ने बेटी की सगाई किसी और युवक से कर दी।

लड़के वालों को लड़की के लव अफेयर की बात पता चल गई और रिश्ता टूट गया। इस बात पर परिवार के लोग भड़क गए और उन्हें लगा कि बेटी का रिश्ता टूटने की बात यदि गांव में पता चल गई तो बदनामी हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: रिचर्ड इलिंगवर्थ बने आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर 2022, दूसरी बार जीती डेविड शेफर्ड ट्रॉफी

22 जनवरी को क्रूरता के साथ करंट लगाकर मार डाला 

परिवार रिश्ता टूटने से बदनामी से इतनी घबरा गया कि मां-बाप, दो चचेरे भाई व मामा ने मिलकर 22 जनवरी को क्रूरता के साथ लड़की को करंट लगाकर मार डाला। इसके बाद  शव को अपने खेत पर ले गए और जला दिया। जब शव जलकर राख हो गया तो उसकी राख को पास ही बहने वाले नाले में बहा दिया और फिर घर लौट आए।

ये भी पढ़ें: आईसीसी ने सूर्यकुमार यादव को आईसीसी टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर 2022 के अवार्ड से नवाजा

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub