1. Home
  2. Crime

Crime News: चौंकाने वाली और फिल्मी है डिलीवरी ब्वॉय के मर्डर की कहानी, पत्नी ने बताई थी हत्यारे को लोकेशन

Crime News: चौंकाने वाली और फिल्मी है डिलीवरी ब्वॉय के मर्डर की कहानी, पत्नी ने बताई थी हत्यारे को लोकेशन

Haryana: पलवल में एक डिलीवरी बॉय की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने तुरंत ही मामले में जांच शुरू कर थी। कुछ ही घंटे के बाद हत्या के जिम्मेदारों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। इसके बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा। डिलीवरी बॉय की हत्या उसकी ही पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराई थी। 

Crime News: हरियाणा के पलवल में हुए डिलीवरी ब्वॉय के मर्डर की कहानी फिल्मी और चौंकाने वाली है। दरअसल डिलीवरी ब्वॉय की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी से करवाई थी।

वारदात के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था और  उसके बाद से ही जांच जारी थी। हत्या के कुछ ही घंटे बाद हत्यारों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। उसके बाद जो सामने आया उसे सुनकर हर कोई हतप्रभ हो जाएगा। 

ये भी पढ़ें: फिटनेस पर ध्यान देने के लिए बीसीसीआई ने यो-यो टेस्ट किया अनिवार्य, टीम में वापसी के लिए चोटिल खिलाड़ियों को देना होगा DEXA टेस्ट

पत्नी व आशिक के बीच रोड़ा बन रहा था पति 

पुलिस के अनुसार डिलीवरी बॉय अपनी पत्नी और पत्नी के आशिक के बीच रोड़ा बन रहा था, इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने ही सारी साजिश रची। वारदात के बाद मृतक के पिता रामदास गौतम ने थाने में बेटे की हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी। 

उन्होंने बताया था कि वह मथुरा निवासी हैं और सिंचाई विभाग में नौकरी करते हैं। पहले रामदास गौतम की पोस्टिंग अलीगढ़ जिले के खैर गांव में थी। बाद में उनका तबादला पलवल हो गया था।

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया 18 सदस्ययी टीम का ऐलान, 4 स्पिनर्स के साथ भारत आएगी ऑस्ट्रेलिया

मंगलवार शाम घर से काम पर निकला था संजय गौतम 

पलवल तबादला होने के बाद से रामदास गौतम अपने बच्चों के साथ पलवल के कानूनगो मोहल्ले में रह रहे हैं। उसकी एक लड़की व तीन बेटे हैं और सभी शादीशुदा हैं। सबसे छोटा बेटा संजय गौतम उर्फ गुड्डू एक कंपनी में डिलीवरी बॉय था और वह मंगलवार शाम लगभग छह बजे घर से काम पर निकला था।  

रामदास गौतम  के अनुसार मंगलवार रात करीब 10 बजे उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानकारी दी कि  संजय गौतम पलवल के हुड्डा सेक्टर-12 में मृत पड़ा है। पिता ने इसकी पुलिस से शिकायत और पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। 

ये भी पढ़ें: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और श्रीलंका दूसरे वनडे के दौरान फुटबॉल के दिग्गज पेले को किया जाएगा सम्मानित

सख्ती से पूछताछ पर पत्नी ने कबूला गुनाह 

पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। संजय गौतम फूड डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय था। पुलिस ने उसकी पत्नी पारुल के अलावा परिवार के लोगों व उसके साथियों के से भी पूछताछ की थी। पारुल की बातों पर शक हुआ, तो पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की।

इससे पारुल पुलिस के सामने ज्यादा देर सच नहीं छिपा सकी और उसने सारा सच बता दिया। पारुल ने कहा कि उसके पड़ोस में रहने वाले गोपाल से अवैध संबंध हैं और पति इसमें बाधा बन रहा था, इसलिए हम दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई थी।  

ये भी पढ़ें: कई दिन से बुखार न उतरने पर जरूरी नहीं आप कोरोन पॉजिटिव हैं

लिफ्ट के बहाने प्रेमी ने संजय को मारी गोली, मानी हत्या की बात 

पारुल ने पुलिस से कहा, मैंने पति को कॉल करके उनकी लोकेशन पूछी और इसके बाद गोपाल को पति की जानकारी दी। रात में संजय गौतम जब काम से फ्री होकर घर आ रहा था, तो गोपाल ने उसे रास्ते में रोककर लिफ्ट मांगी और जिमखाना क्लब तक छोड़ने को कहा।

जैसे ही दोनों जिमखाना क्लब के सामने दोनों पहुंचे, गोपाल ने संजय गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी।  पारुल के बताने के बाद पुलिस ने गोपाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में गोपाल ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया कि संजय गौतम व पारुल के दो बच्चे हैं और गोपाल अविवाहित है।  

ये भी पढ़ें: कहीं आपकी कॉल रिकॉर्ड तो नहीं हो रही, कैसे पता करें

जानिए क्या कहते हैं थाना एसएचओ

सिटी थाना एसएचओ रेनू शेखावत का कहना है कि अवैध संबंधों के चलते संजय गौतम  की हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी पत्नी  व उसके प्रेमी को भी अरेस्ट कर लिया गया है। दोनों पर हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और अगली कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा एंड कंपनी के पास लगातार दूसरा डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का मौका, ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में जाने के लिए करना होगा इन्तजार

हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub