Faridabad में Karwa Chauth 2023 पर इस समय होगा Chandrodaya, फरीदाबाद, बल्लबगढ़, तिगांव, पृथला, बड़खल में करवा चौथ पर जानें Moon Rising Time क्या होगा

Faridabad Karwa Chauth Chandrodaya Samay 2023 : इस बार करवा चौथ पर फरीदाबाद में चांद निकलने का सही समय रात 08 बजकर 15 मिनट है। आपके शहर (Ballabgarh Moon Rising Time) की बात करें तो वहां भी लगभग इसी समय पर चंद्रमा निकलेगा। करवा चौथ पर चांद का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। हम आपको आपके शहर में चंद्रोदय (Tigaon Karwa Chauth chandrodaya samay) का सही और सटीक समय इस लेख में बताएंगे। साथ ही (Prithla karwa chauth par chand kab niklega) करवा चौथ पर कब निकलेगा चांद? (Badkhal Karwa Chauth ka chand timing 2023) जानें चंद्रोदय समय (karwa chauth moonrise time of Faridabad NIT), पूजा मुहूर्त, मंत्र, अर्घ्य विधि।
फरीदाबाद करवा चौथ 2023 का शुभ मुहूर्त
हम आपको आज करवा चौथ मुहूर्त (Karwa Chauth Shubh Muhurat 2023) की जानकारी देंगे। नीचे हमने सटीक समय की जानकारी दी है।
करवा चौथ (करवा चौथ पूजा) पूजा मुहूर्त - शाम 05 बजकर 36 मिनट से लेकर 06 बजकर 54 मिनट तक है।
करवा चौथ व्रत (करवा चौथ नियम) समय - शाम 06 बजकर 33 मिनट से लेकर 08 बजकर 15 मिनट तक है।
अमृत काल मुहूर्त - शाम 07 बजकर 34 मिनट से लेकर 09 बजकर 13 मिनट तक है।
करवा चौथ कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन आता है। यह पर्व सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद पवित्र माना जाता है।
करवा चौथ व्रत पौराणिक कथा
करवा चौथ व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं भगवान भोलेनाथ, माता पार्वती, श्री गणेश और चंद्रमा की पूजा करती हैं। मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान भोलेनाथ के लिए इस व्रत को रखा था। वहीं, एक अन्य मान्यता यह भी है कि सती सावित्री ने अपने पति सत्यवान की मृत्यु होने के बाद जब यमराज से उनके पति को जीवित करने के लिए कहा तो उन्होंने सत्यवान को जीवित नहीं किया। उसके बाद सती सावित्री ने अन्न और जल त्याग कर अपने पति के विलाप में बैठ गई थीं।
Karwa Chauth पर लगाएं ये Captions और Instagram पर कहें आप सभी को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएँ
Karwa Chauth Slogan : ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना, करवा चौथ की शुभकामनाएं
Karwa Chauth Love Shayari
मेहँदी को लगा दिया है हाथो पर
ओर माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चाँद भी निकल आया है
दिल अपने में प्यार आप
हमारे लिए हमेशा बनाए रखना
जिन्दगी के हर कदम पर आप
अपना साथ यू ही बनाए रखना
Karwa Chauth Girlfriend Shayari
व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ
हो लम्बी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक दुसरे का साथ
आज मुजे आपका खास इंतजार है
करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है
आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है
!! हैप्पी करवा चौथ !!
करवा चौथ तो बहाना है
असली मकसद तो पति को याद दिलाना है
की कोई उनके इंतजार में दरवाजे पर टकटकी लगाये रहती है
उनके इंतजार में सदा आँखें बिछाएं रहती हैं
Karwa Chauth Shayari for boyfriend
ख़ुशी से दिल को आबाद करना
ग़म को दिल से आज़ाद करना
बस एक गुज़ारिश है आपसे
ज़िन्दगी भर मुझे ऐसे ही प्यार करना.
करवा चौथ की शुभकामनाएं!
आज करवाचौथ पर मन में हज़ारों चाह हैं
सब सुहागिन तक रही केवल तुम्हारी राह हैं
चाहती हैं सजनियां साजन बसे हों पास में.
आ भी जाओ चन्द्रमा तारों भरे आकाश में.
चांद की रौशनी यह पैग़ाम लाई
करवाचौथ पर सबके मन में ख़ुशियां छाईं
सबसे पहले हमारी तरफ़ से
आपको करवाचौथ की बधाई.
धन्य वो देवी जो पति सुख के लिए व्रत पावे
धन्य वो पति जो देवी रूप पत्नी पावे
धन्य वो स्वरुप जो मनुष्यता का दीप जलावे.
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!
व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यारी सी ख़्वाहिश के साथ,
हो लम्बी उम्र तुम्हारी और
हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ.
करवा चौथ का पावन व्रत
आपके लिये मैंने किया है
क्योंकि आपके ही
प्रेम और सम्मान ने
जीवन को नया रंग दिया है.
Karwa Chauth Shayari Images
जब तक ना देखें चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
थोड़ी भुख थोड़ी प्यास है
आप नही बस आपका अहसास है
सुदरता की यह घड़ी अपने पूरे उफान पर है
आज एक चाद दूसरे चाद के इतज़ार मे है
Happy Karwa Chauth
Karwa Chauth पर लगाएं ये Mehndi के लेटेस्ट Designs, सहेलियां भी देखते ही वाह कह उठेंगी
सिंपल हैं ये Mehendi Design जो Karwa Chauth पर बढ़ा देंगे आपकी खूबसूरती
Mehndi Designs: घर में आसानी से लगाएं ये मेहंदी डिजाइन और करवा चौथ पर पाएं तारीफ ही तारीफ
Karwa Chauth Moon Rising Time : इस समय दिखेगा चांद आपके शहर में, जानें क्या है परफेक्ट टाइम
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।