Haryana Family ID 2024 : कैसे बनवाएं हरियाणा फैमिली आईडी, इसके लिए क्या दस्तावेज चाहिए और कहाँ करें संपर्क
Haryana Family ID Apply 2024 : सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल से एक ही आईडी (new family id kaise banaye haryana) से हरियाणा सरकार की तमाम योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसके साथ ही सरकार का (family id kaise banaye) यह उद्देश्य यह भी है कि हरियाणा में किसी भी सरकारी योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आवेदकों को कम से कम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़े।
Haryana Family ID Updates 2024 : हरियाणा के साथ-साथ करनाल में भी पिछले दिनों फैमिली आईडी (family id kaise banaye) को लेकर लोग काफी परेशान दिखाई दिए। फैमिली आईडी में आई दिक्कतों के चलते लोगों को संबंधित विभाग के कार्यालय में बार-बार चक्कर काटने पड़े।
फैमिली आईडी में हुए बदलाव के कारण कई परिवारों की पेंशन कट गई तो किसी परिवार का राशन कार्ड कट गया। इन सबके बीच सबसे अहम बात यह है कि फैमिली आईडी को कैसे बनवाया जाए और इसमें आ रही समस्या को किस प्रकार ठीक करवाया जाए यह एक बहुत ही गंभीर विषय है।
मौजूदा समय में हरियाणा में परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए हर कोई अप्लाई करता है। ऐसे में आखिर फैमिली आईडी क्या है इस पर गौर करना बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें: जानिए यूकेलिप्टस की खेती से कितनी होगी कमाई?
Haryana Family ID क्या है
हरियाणा सरकार की ओर से "मेरा परिवार,मेरी पहचान" योजना के तहत एक 8 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या वाला किसी एक परिवार का लेखा-जोखा है। जिसे सरकार के द्वारा स्मार्ट कार्ड के रूप में जारी किया जाता है।
इस कार्ड में पूरे परिवार की जानकारी होती है। इसे समय समय पर बदलवाया भी जा सकता है। जिस प्रकार से किसी व्यक्ति की पहचान उसके आधार कार्ड एवं उसकी विशिष्ट पहचान संख्या से होती है, इसी प्रकार मेरा परिवार मेरी पहचान प्रमाण पत्र में 8 अंकों की संख्या होती है।
यह संख्या ही किसी परिवार यानी फैमिली की आईडी (Haryana Family id) होगी। इसका लाभ यह है कि केवल एक ही आईडी से हरियाणा सरकार की तमाम योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का भी लाभ उठाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: भिंडी की खेती कर, कम लागत में अधिक मुनाफा कमाएं, जानिए कैसे?
हरियाणा फैमिली आईडी जारी करने के पीछे सरकार का क्या उद्देश्य है
सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल से एक ही आईडी से हरियाणा सरकार की तमाम योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसके साथ ही सरकार का यह उद्देश्य यह भी है कि हरियाणा में किसी भी सरकारी योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आवेदकों को कम से कम दस्तावेजों की आवश्यकता पड़े।
इसमें बर्थ सर्टिफिकेट से लेकर डेथ सर्टिफिकेट, हरियाणा डोमिसाइल से लेकर जाती प्रमाण पत्र बनवाने तक के बीच व्यक्ति को कदम कदम पर हरियाणा फैमिली कार्ड की आवश्यकता होगी। यहां तक कि इस बार से स्कुल से लेकर ग्रेजुएशन में प्रवेश के लिए भी फेमिली आईडी कार्ड आवश्यक कर दिया गया है। यह एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है, जिसकी प्रासंगिकता बनी रहेगी।
हरियाणा फैमिली आईडी के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला अतिरिक्त उपायुक्त डॉ वैशाली शर्मा ने विस्तार पूर्वक फैमिली आईडी बनवाने की प्रक्रिया और उसमें आ रही समस्याओं के निदान को लेकर जानकारी साझा की, अतिरिक्त जिला उपायुक्त वैशाली शर्मा ने बताया कि हरियाणा फैमिली कार्ड बनवाने के लिए कुछ पात्रता सरकार की ओर से निर्धारित की गई है।
हरियाणा फैमिली आईडी के लिए दस्तावेज
- फैमिली आईडी बनवाने के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति हरियाणा का मूल/ स्थाई निवासी होना आवश्यक है।
- आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष हो।
- आवेदक के पास उसके स्थाई/ मूल पते का कोई प्रमाण हो।
- आपको बता दें कि सरकार ने आवेदकों को दो वर्गों में विभक्त किया है। एक स्थाई रूप से राज्य में रहने वाले आवदेक एवं दूसरे अस्थाई रूप से राज्य में रहने वाले आवेदक। स्थाई आवेदकों की 8 अंकों की आईडी बनाई जाती है, जबकि टेंपरेरी राज्य में रहने वालों की 9 अंकों की।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत की हालत में तेजी से हो रहा है सुधार, इस हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद
परिवार पहचान पत्र बनाने के लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए
सभी परिवार के आधार कार्ड, सभी के वोटर कार्ड (जिनके है), सभी के खाता नंबर (जिनके है), मुखिया का पैन कार्ड,दसवीं का प्रमाण पत्र (जिनके पास है), जन्म प्रमाण पत्र (जिनके है), आवेदक की वोटर आईडी, पैन कार्ड अथवा राशन कार्ड, आवेदक के परिवार के सभी सदस्यों का अपडेटेड आधार कार्ड, आवेदक यदि शादीशुदा है तो उसके मैरिज सर्टिफिकेट की काॅपी, आवेदक के परिवार के सभी लोगों की ताजा फोटो, आवेदक का मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी।
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने पास किया फिटनेस टेस्ट, जसप्रीत बुमराह की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की संभावना
कहां करें अप्लाई
ये ग्राम स्तरीय उद्यमियों द्वारा चलाए जा रहे जन सेवा केंद्र हैं। इन्हें काॅमन सर्विस सेंटर यानी सीएससी के नाम से भी पुकारा जाता है। आप अपने नजदीकी किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर फैमिली आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए आपको ऊपर बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ ले जाने होंगे। जिसके पश्चात आप की फैमिली आईडी कार्ड के लिए जन सेवा केंद्र एजेंट द्वारा आवेदन कर दिया जाएगा। आवेदन करने के 7 दिनों के अंदर आप जन सेवा केंद्र पर वापस जाकर अपना फैमिली आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। हरियाणा फैमिली पहचान पत्र में ब्योरे को कैसे अपडेट किया जा सकता है।
यह तो आप जानते ही हैं कि सरकार ने इसे अपडेट करने की आनलाइन सुविधा दी है, जिसके जरिये आप स्वयं घर बैठे इसमें संशोधन कर सकते हैं। जैसे सदस्य का नाम जोड़ना, घटाना, सदस्य के नाम में बदलाव, किसी अन्य दस्तावेज में संशोधन आदि इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है-
- अगर आप अब फैमिली आईडी में कुछ अपडेट करना चाहते हैं। तो उसके लिए हरियाणा सरकार ने PPP PORTAL पर CORRECTION MODULE का ऑप्शन दिया है।
- जिसमे जाने के बाद आपको PPP ID भरनी होगी और फिर मेंबर का चयन करना जिसके बाद आप उस ऑप्शन का चयन करें जिसे ठीक करना है जैसे DATE, NAME, ENGAGEMENT , INCOME व अन्य कोई भी गलत अपडेट
- जिसके बाद आप सही जानकारी व जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं जिसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे सबमिट कर आपकी जानकारी तुरंत भी अपडेट हो सकती है और 10 दिन का समय भी लग सकता है।
ये भी पढ़ें: लखनऊ टी-20 में खराब पिच बनाने पर पिच क्यूरेटर को हटाया गया, आईपीएल के लिए बनाई जाएगी नई पिच
फैमिली आईडी अलग कैसे करें?
- फैमिली आईडी अलग करने के लिए करेक्शन मॉड्यूल के साथ स्प्लिट का ऑप्शन दिया गया है जिसके माध्यम से आप फैमिली आईडी अलग अलग कर सकते हैं।
- Spilt Option में जाने के बाद मेंबर का चयन कर ओटीपी दर्ज करें। और सबमिट करें।
- इलेक्ट्रिसिटी बिल केवाईसी करें। फिलहाल फैमिली आईडी उन्ही की अलग हो रही है जिनकी केवाईसी बिजली बिल से हुई है या दो बिल कनेक्शन है।
- फेमिली आईडी इनकम के आधार पर ही आपको अब बीपीएल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सरकारी योजना का लाभ मिलेगा।
- अगर आपकी फैमिली आइडी में इनकम गलत है तो आप सीएससी सेंटर से ठीक करा सकते हैं अगर वहां पर ठीक नही होती तो आपको अपने पहचान पत्र व इनकम सर्टिफिकेट के साथ एडीसी / वीडीओ ऑफिस में जाना होगा। जिसके बाद आपकी फैमिली आईडी इनकम ठीक हो सकती है
- इसके अलावा योजनाओं में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकना भी काफी हद तक संभव हो सकेगा। साथ ही सरकार के पास एक आथेंटिक डिजिटल डाटा राज्य में रहने वाले परिवारों का उपलब्ध रहेगा। इस डाटा को कई योजनाओं को तैयार करने में इस्तेमाल कर सकेगी।
- अगर आपके परिवार में इनकम 1 लाख 80 हजार से कम है ओर आपका परिवार पहचान पत्र नहीं बना हुआ तो आप इन योजनाओं से वंचित रहोगे। बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, लाडली, विवाह शगुन योजना, राशन आवंटन, नये बीपीएल राशन कार्ड, प्रधानमंत्रीआवास योजना (शहरी व ग्रामीण) बेरोजगारी भत्ता, सक्षम योजना, सरकारी एवं निजी स्कूलों व कालेजों में दाखिला।
- परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए सभी राशन डिपो, तहसील कार्यालयों, खंड विकास कार्यालय, गैस एजेंसी, सरकारी स्कूलों, अटल सेवा केंद्रों और सरल सेंटर में फार्म मुफ्त लिए जा सकते हैं। फार्म में अपनी और परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी भरें और जरूरी कागज लगाकर जमा कर दें। संबंधित अधिकारी फार्म की जांच पड़ताल करेंगे। सब कुछ सही मिलने पर आवेदक को स्मार्ट कार्ड के रूप में आठ अंकों की आइडी वाला परिवार पहचान पत्र मिल जाएगा। इसमें परिवार के मुखिया का नाम सबसे ऊपर होगा, जबकि बाकी के सदस्यों की जानकारी नीचे होगी।
- आवेदक सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना स्टेटस या अपने आवेदन की स्थिति आधिकारिक पोर्टल या सरल सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैंं। रजिस्ट्रेशन के समय मिला आइडी नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करने के बाद परिवार की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। इस जानकारी को समय-समय पर अपडेट भी कराया जा सकेगा। आवेदन करते समय मोबाइल नंबर एवं ईमेल आइडी दर्शाये गए कॉलम में अनिवार्य रूप से डालना सुनिश्चित करें ,क्योंकि आवेदन की स्थिति की जानकारी आपको इसी पर भेजी जाएगी।
- पीपीपी के यह फायदे सरकारी योजनाओं में फर्जीवाड़ा थमेगा। सिर्फ सही लाभार्थियों को ही योजनाओं का लाभ मिलेगा और गलत तरीके से फायदा उठा रहे लोग अलग हो जाएंगे सरकार के पास पूरा रिकॉर्ड रहेगा कि किस व्यक्ति को किस योजना का लाभ मिल रहा है और किसे नहीं योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। सॉफ्टवेयर निर्धारित आयु सीमा सहित तमाम जानकारी निकालकर लाभार्थी को उसका लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करेगा बुढ़ापा पेंशन सहित तमाम पेंशन परिवार पहचान पत्र के जरिये मिलेंगी योजनाओं का लाभ लोगों को उनके दरवाजे पर मिलेगा सरकार को पता रहेगा कि परिवार किस क्षेत्र में रहता है। हर क्षेत्र के लिए अलग कोड बनाया गया है। शहर एवं गांवों के लिए अलग कोड होगा।
- फेमिली आईडी इनकम के आधार पर ही आपको अब बीपीएल राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। अगर आपकी फैमिली आइडी में इनकम गलत है तो आप सीएससी सेंटर से ठीक करा सकते हैं अगर वहां पर ठीक नही होती तो आपको अपने पहचान पत्र व इनकम सर्टिफिकेट के साथ एडीसी / वीडीओ ऑफिस में जाना होगा।
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।