Facebook पर दो युवकों में GAY दोस्ती, बने शारीरिक संबंध, एक के दूरी बनाने पर एसिड अटैक, मां भी जख्मी

UP News: लखनऊ के गोमतीनगर में लड़के ने अपने ही प्रेमी और उसकी मां पर दोस्त की मदद से तेजाब से हमला कर दिया। हमले में प्रेमी का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है। दोनों मां-बेटे का इलाज फिलहाल लोहिया अस्पताल में चल रहा है। वहीं, पुलिस ने तेजाब से हमला करने वाले दोनों लड़कों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
UP Crime News: उत्तर प्रदेश में दो युवकों द्वारा मां और बेटे पर तेजाब से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात राजधानी लखनऊ के गोमती नगर के विराम खंड की है।
तेजाब के हमले में बेटा गंभीर रूप से घायल है। उसका चेहरा बुरी तरह जल गया। मां पर एसिड के कुछ ही छींटे पड़े हैं। लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दोनों भर्ती हैं।
सीसीटीवी की मदद से पकड़ में आए दोनों हमलावर
पुलिस ने वारदात की सूचना मिलने के बाद सीसीटीवी की मदद से दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों दिल्ली भाग गए थे। उनसे जब पुलिस ने पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। दोनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत की हालत में तेजी से हो रहा है सुधार, इस हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद
अफेयर के बाद फिजिकल रिलेशन बनना शुरू
डीसीपी हृदेश कुमार ने बताया कि हमले में घायल हुए युवक विकास वर्मा की दोस्ती फेसबुक पर आरोपी विक्रम उर्फ विक्की से दोस्ती हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती बढ़ गई। एक-दूसरे ने फोन नंबर दिए और दोनों की फिर फोन पर बातचीत होने लगी। विक्रम व विकास के बीच दोस्ती इतनी बढ़ी कि उनके बीच अफेयर के बाद फिजिकल रिलेशन बनना भी शुरू हो गया।
ये भी पढ़ें: संजू सैमसन ने पास किया फिटनेस टेस्ट, जसप्रीत बुमराह की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की संभावना
विकास के दूरी बनाने पर गुस्से में आया विक्रम
विकास ने कुछ समय बाद आरोपी विक्रम के साथ बातचीत बंद कर दी। उसने अंतरंग संबंध से भी दूरियां बना लीं। विक्रम जब विकास को फोन करता था तो विकास फोन नहीं उठाता था, जिससे विक्रम परेशान रहने लगा। उसने फिर विकास से बदला लेने की ठान ली और तेजाब से विकास पर हमला कर डाला। विक्रम के एक दोस्त ने भी इसमें उसका साथ दिया।
ये भी पढ़ें: लखनऊ टी-20 में खराब पिच बनाने पर पिच क्यूरेटर को हटाया गया, आईपीएल के लिए बनाई जाएगी नई पिच
एक-दूसरे को आठ साल से जानते हैं आरोपी व पीड़ित
दोनों ने कार की बैटरी से एसिड निकाला और विकास के घर पर आकर उसपर एसिड फेंक दिया। आरोपियों ने विकास की मां पर भी तेजाब फेंका। डीसीपी ईस्ट ने बताया कि आरोपी व पीड़ित व्यक्ति गत आठ साल से एक दूसरों को जानते हैं।
ये भी पढ़ें: गहलोत मिशन 156 की तैयारी में जुटे
विक्रम ने की है बीटेक की पढ़ाई, दोस्त जा चुका है जेल
विक्रम इंटीरियर डेकोरेशन का काम करता है। इसी के साथ उसने बीटेक की पढ़ाई भी की हुई है। विक्रम का साथ देने वाला उसका दोस्त मोहित कुमार पहले भी एक बार मारपीट के मामले में आईपीसी की धारा 392 के तहत जेल जा चुका है। हालांकि विक्रम का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है।
हमें ट्विटर और गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।